यदि आपका दावा है कि आप किसी भगवान के भक्त हैं ईशु, | हिंदी कविता

"यदि आपका दावा है कि आप किसी भगवान के भक्त हैं ईशु, महावीर या बौद्ध के अनुयायी या किसी खुदा के बाशिंदे हैं परंतु फिर भी गर आप में करुणा नहीं है, दया नहीं है पीर नहीं हैं, क्षमा नहीं है, प्रेम नहीं है तो क्षमा कीजिएगा मेरे विचार से आप मनुष्य ही नहीं हैं महज़ एक दरिंदे हैं और दरिंदे मनुष्य की श्रेणी में नहीं राक्षस की श्रेणी में आते हैं जिन्हें अमृत्व या वरदान तो मिलता है परंतु ईश्वरत्व का ज्ञान नहीं मिलता क्षणिक मान तो मिल जाता है किंतु शाश्वत सम्मान नहीं मिलता रावण को मिलती है हर वर्ष मौत कभी मोक्ष या उत्थान नहीं मिलता । #चौबेजी . ©Choubey_Jii"

 यदि आपका दावा है
कि आप किसी भगवान के भक्त हैं
ईशु, महावीर या बौद्ध के अनुयायी
या किसी खुदा के बाशिंदे हैं
परंतु फिर भी गर आप में
करुणा नहीं है, दया नहीं है
पीर नहीं हैं, क्षमा नहीं है, प्रेम नहीं है
तो क्षमा कीजिएगा मेरे विचार से
आप मनुष्य ही नहीं हैं
महज़ एक दरिंदे हैं
और दरिंदे मनुष्य की श्रेणी में नहीं
राक्षस की श्रेणी में आते हैं
जिन्हें अमृत्व या वरदान तो मिलता है
परंतु ईश्वरत्व का ज्ञान नहीं मिलता
क्षणिक मान तो मिल जाता है
किंतु शाश्वत सम्मान नहीं मिलता
रावण को मिलती है हर वर्ष मौत
कभी मोक्ष या उत्थान नहीं मिलता ।

#चौबेजी








.

©Choubey_Jii

यदि आपका दावा है कि आप किसी भगवान के भक्त हैं ईशु, महावीर या बौद्ध के अनुयायी या किसी खुदा के बाशिंदे हैं परंतु फिर भी गर आप में करुणा नहीं है, दया नहीं है पीर नहीं हैं, क्षमा नहीं है, प्रेम नहीं है तो क्षमा कीजिएगा मेरे विचार से आप मनुष्य ही नहीं हैं महज़ एक दरिंदे हैं और दरिंदे मनुष्य की श्रेणी में नहीं राक्षस की श्रेणी में आते हैं जिन्हें अमृत्व या वरदान तो मिलता है परंतु ईश्वरत्व का ज्ञान नहीं मिलता क्षणिक मान तो मिल जाता है किंतु शाश्वत सम्मान नहीं मिलता रावण को मिलती है हर वर्ष मौत कभी मोक्ष या उत्थान नहीं मिलता । #चौबेजी . ©Choubey_Jii

#चौबेजी #choubey_jii #नवरात्रि #navratri #राम #Ram #रावण #Raavan

#Dussehra

People who shared love close

More like this

Trending Topic