White न किसी से हसद कीजिए । न किसी पर रश्क किजिए । | हिंदी Shayari

"White न किसी से हसद कीजिए । न किसी पर रश्क किजिए । रब ने बहुत सारी ख़ूबियाॅं रखी हैं आप के भी अंदर, आप अपनी उन ख़ूबियों को तलाश किजिए। जलते हैं किसी के घर में चराग़ घी के अगर तो बहुत ख़ुशी से जलने दीजिए। आप तेल के चराग़ जला कर ही सही, लेकिन अपने घर को रौशन तो किजिए। अच्छा-बुरा जिसे जो भी मिला है,वो रब का फ़ैसला है आप रब के फ़ैसलों पर शुक्र के साथ राज़ी रहना सीख लीजिए। सुकून और इत्मीनान से गुज़रेगी तमाम ज़िंदगी, बस रब के फ़ैसलों पर सवाल करना छोड़ दीजिए । ©Sh@kila Niy@z"

 White न किसी से हसद कीजिए ।
न किसी पर रश्क किजिए ।
रब ने बहुत सारी ख़ूबियाॅं रखी हैं आप के भी अंदर,
आप अपनी उन ख़ूबियों को तलाश किजिए।

जलते हैं किसी के घर में चराग़ घी के अगर 
तो बहुत ख़ुशी से जलने दीजिए।
आप तेल के चराग़ जला कर ही सही, 
लेकिन अपने घर को रौशन तो किजिए। 

अच्छा-बुरा जिसे जो भी मिला है,वो रब का फ़ैसला है 
आप रब के फ़ैसलों पर शुक्र के साथ राज़ी रहना सीख लीजिए।
सुकून और इत्मीनान से गुज़रेगी तमाम ज़िंदगी,
बस रब के फ़ैसलों पर सवाल करना छोड़ दीजिए ।

©Sh@kila Niy@z

White न किसी से हसद कीजिए । न किसी पर रश्क किजिए । रब ने बहुत सारी ख़ूबियाॅं रखी हैं आप के भी अंदर, आप अपनी उन ख़ूबियों को तलाश किजिए। जलते हैं किसी के घर में चराग़ घी के अगर तो बहुत ख़ुशी से जलने दीजिए। आप तेल के चराग़ जला कर ही सही, लेकिन अपने घर को रौशन तो किजिए। अच्छा-बुरा जिसे जो भी मिला है,वो रब का फ़ैसला है आप रब के फ़ैसलों पर शुक्र के साथ राज़ी रहना सीख लीजिए। सुकून और इत्मीनान से गुज़रेगी तमाम ज़िंदगी, बस रब के फ़ैसलों पर सवाल करना छोड़ दीजिए । ©Sh@kila Niy@z

#basekkhayaal #basyunhi
#Insaan #hasad #Rashk
#nojotohindi
#Quotes
#1october24
shayari on life

People who shared love close

More like this

Trending Topic