दिल की बातें थोड़ी अजीब सी होती हैं कभी ख़ुद ही समझ में नहीं आता है कि ये दिल सोच क्या रहा हैं और कर क्या रहा हैं. बचपन में ये दिल कितना खुश रहता हैं. बचपन वो एक रूपये मिलना और उसका टॉफ़ी ख़रीदना जितना खुश कर देता था. बड़े होने पर बड़े से बड़ी सफ़लता भी वो ख़ुशी देने में नाकाम हो जाती हैं.
अक्सर देखा जाए तो जिन्दगी में हमें खुशियाँ छोटी-छोटी चीजों से मिलती हैं पर हम किसी बड़ी चीज को पाने में खुद को दुखी किये हैं. जीवन में माँ-बाप और दोस्तों के साथ बिताएं पल सबसे ज्यादा ख़ुशी देने वाले और बेहतरीन पल होते हैं क्योंकि इनके साथ हम बड़ी आसानी से अपने दिल की बात को कह पाते हैं और समझा पाते हैं.
©Vishal Kumar
khushi dil se dil taak ki baat
#understand #followme #vacation #sep21 #1sep21