नवरात्रि के आठवें दिन मां महागौरी की पूजा होती है, जो सफेद वस्त्र और आभूषण धारण करती हैं। मां अपने भक्तों को अन्नपूर्णा रूप में सुख-समृद्धि प्रदान करती हैं। उनका रूप उज्जवल, कोमल और श्वेत है। देवी महागौरी के हाथ में त्रिशूल और डमरु है। तीसरे हाथ में अभय और चौथे हाथ में वरमुद्रा है। मां महागौरी करुणा और दया की देवी भी मानी जाती हैं।🌹🙏
©Rakesh Singh Advocate High Court Allahabad
#navratri