White चाँदनी रात का अनुपम दृश्य,
आकाश में चाँद, निर्मल, श्वेत।
शशांक की किरणें धरा को चूमे,
शीतलता से धरती का कण-कण झूमे।
तारों की छवि अलौकिक, दिव्य,
नभमंडल में फैले ज्योतिर्मय।
पुष्पों पर ओस की बूँदें मोती,
चाँदनी में दमके, नयनों की ज्योति।
शीतल पवन की सरगम प्यारी,
मन को हर ले, दिल को तृप्ति भारी।
नदी की लहरों का नर्तन मधुर,
चाँदनी में प्रतिबिंबित, अद्वितीय सुंदर।
नभ में खगों का कलरव मधुर,
चाँदनी रात में रचें राग अमर।
अमृतमयी चाँदनी का यह आलोक,
स्वप्न सा लगता, जगत का हर लोक।
मन को मोहे, यह रजनी सुहानी,
प्रेमरस में डूबी, अनुपम, अलौकिक कहानी।
©kbkiranbisht
#moon_day