गुजर रही है जिंदगी,कभी खुशी तो कभी गम में |
हर बार एक नया अरमान,जाग रहा है इस मन में |
सोचता हूं फिर उस अरमान को,कैसे पूरा होगा सवाल इस मन को |
रखता बगल में सवालों को,अरमान सामने रख प्राथमिकता प्रयत्नों को |
प्रयत्न असफल होते है कई बार,फिर दिल से उदास होता हूं |
बाद में फिर उदासी की छाया हटाकर,नए प्रयत्न में जुड़ जाता हूं |
मानता हूं के आएगा एक दिन ऐसा,सफलता का परचम लहराएगा |
कोशिशें की मैंने जितनी उस हर कोशिश का रंग सुनहरा रहेगा |
©Yogesh Ambawale
#जिंदगी #सफलता #प्रयत्न #Life_experience
#जीवन_का_सत्य #मेरी_कलम_से✍️ #कोशिशें
गुजर रही है जिंदगी,कभी खुशी तो कभी गम में |
हर बार एक नया अरमान,जाग रहा है इस मन में |
सोचता हूं फिर उस अरमान को,कैसे पूरा होगा सवाल इस मन को |
रखता बगल में सवालों को,अरमान सामने रख प्राथमिकता प्रयत्नों को |
प्रयत्न असफल होते है कई बार,फिर दिल से उदास होता हूं |
बाद में फिर उदासी की छाया हटाकर,नए प्रयत्न में जुड़ जाता हूं |