#NojotoVideoUpload परिषदीय विद्यालयों का डीएम ने क | हिंदी वीडियो Vide

"#NojotoVideoUpload"

परिषदीय विद्यालयों का डीएम ने किया औचक निरीक्षण
बीएसए को विद्यालयों की जांच कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के दिये निर्देश

बहराइच परिषदीय विद्यालयों के शिक्षण कार्य की गुणवत्ता, शिक्षक-शिक्षिकाओं व छात्र-छात्राओं की उपस्थिति, मध्यान्ह भोजन, निःशुल्क पुस्तक एवं ड्रेस वितरण, आधार फीडिंग, विद्यालय परिसर की साफ-सफाई तथा भवन का जायज़ा लेने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मोनिका रानी ने विकास खण्ड चित्तौरा अन्तर्गत उच्च प्राथमिक विद्यालय रायपुर तथा पीएमश्री उच्च प्राथमिक विद्यालय गम्भीरवा का औचक निरीक्षण किया।
उ.प्रा.वि. रायपुर के परिसर में समुचित साफ-सफाई न पाये जाने, विद्यालय के एक शौचालय में ताला लगा होने पर डीएम ने नाराज़गी जताते हुए शिक्षण स्टाफ को साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के निर्देश दिये। एमडीएम में मेन्यू के अनुसार रोटी व सोयाबीन बड़ायुक्त दाल तथा फल (केले) का वितरण किया गया है। पठन-पाठन की गुणवत्ता को परखने के लिए डीएम ने कक्षा 03 का भ्रमण किया। यहां पर शिक्षा मित्र गायत्री गुप्ता बच्चों को पढ़ा रही थीं। कक्षा में मौजूद छात्रा डीएम के कहने पर अपने पिता का नाम नहीं लिख पायी। यूनीफार्म का पैसा बच्चों के खाते में पहुंचने की बाबत जानकारी करने पर शिक्षा मित्र संतोषजनक उत्तर नहीं दे सकीं। डीएम द्वारा अभिलेखों का अवलोकन कर पाया कि शिक्षण सत्र 2023-24 की ड्रेस की धनराशि बच्चों के खातों में आयी है। ग्रान्ट की जानकारी करने पर प्रधानाध्यापक ने बताया कि रू. 75 हज़ार की धनराशि प्राप्त हुई है। उपस्थिति पंजिका के निरीक्षण में डीएम ने पाया अनुदेशक आकृति सिंह बीच-बीच में अनुपस्थित हैं।

People who shared love close

More like this

Trending Topic