ढाई अक्षर प्रेम के, प्रेम की सबसे सहज और सुंदर अवस | हिंदी Life

"ढाई अक्षर प्रेम के, प्रेम की सबसे सहज और सुंदर अवस्था है झगड़ कर फ़ोन रखने के बाद भी चेहरे पर एक मीठी मुस्कान का खिल आना "आइंदा मुझे कभी फ़ोन नहीं करना" का संदेश भेजने के साथ ही फ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार करने जैसी मासूमियत केवल प्रेम में ही संभव है कोई आश्चर्य नहीं कि प्रेम पूर्ण सजगता के साथ की गई इस संसार की सबसे सुंदर मूर्खता है इंतजार मुझे भी ऐसे प्रेम का है ©Rihan khan"

 ढाई अक्षर प्रेम के, प्रेम की सबसे सहज और सुंदर अवस्था है
झगड़ कर फ़ोन रखने के बाद भी
चेहरे पर एक मीठी मुस्कान का खिल आना
"आइंदा मुझे कभी फ़ोन नहीं करना"
 का संदेश भेजने के साथ ही
फ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार करने जैसी मासूमियत
केवल प्रेम में ही संभव है

कोई आश्चर्य नहीं कि प्रेम
पूर्ण सजगता के साथ की गई
इस संसार की सबसे सुंदर मूर्खता है
इंतजार मुझे भी ऐसे प्रेम का है

©Rihan khan

ढाई अक्षर प्रेम के, प्रेम की सबसे सहज और सुंदर अवस्था है झगड़ कर फ़ोन रखने के बाद भी चेहरे पर एक मीठी मुस्कान का खिल आना "आइंदा मुझे कभी फ़ोन नहीं करना" का संदेश भेजने के साथ ही फ़ोन का बेसब्री से इंतज़ार करने जैसी मासूमियत केवल प्रेम में ही संभव है कोई आश्चर्य नहीं कि प्रेम पूर्ण सजगता के साथ की गई इस संसार की सबसे सुंदर मूर्खता है इंतजार मुझे भी ऐसे प्रेम का है ©Rihan khan

#Prem

People who shared love close

More like this

Trending Topic