मैं कल्पना चावला भी हूं मैं आयशा भी हूँ! मैं इंद | हिंदी Life

"मैं कल्पना चावला भी हूं मैं आयशा भी हूँ! मैं इंदिरा गाँधी भी हूँ, मैं निर्भया भी हूँ! मैं ऐश्वर्या राय भी हूं मैं लक्ष्मी भी हूँ ! मेरी पहुँच घर की रसोई से अंतरिक्ष तक है! क्योंकि आज भी अगर किसी लड़की का रेप होता है उसको हमारा समाज बुरी नज़रों से देखता है ! उसी से सवाल करता है , तूने क्या कपड़े पहने थे , तू इतने रात को वह क्यों गयी ! आज भी अगर कोई लड़की घरेलू हिंसा से परेशान हो कर डाइवोर्स लेती है , तो वो करैक्टर लेस्स बन जाती है ! गर्ल फ्रेंड मॉडर्न चाहिए ! बीवी घूँघट वाली चाहिए ! आखिर कब तक यही मानसिकता रहेगी हमारे समाज में ! कब तक अग्नि परीक्षा नारी को ही देनी होगी ! कब तक! क्यों न हम अपने विचारों में बदलाव लाए सभी महिलाओं के.जीवन को खुशहाल बनायें। ©Bhawna Taneja"

 मैं कल्पना चावला भी हूं मैं  आयशा भी  हूँ!
मैं इंदिरा गाँधी भी हूँ, मैं  निर्भया     भी  हूँ!
मैं ऐश्वर्या राय   भी हूं मैं लक्ष्मी  भी  हूँ !
मेरी पहुँच घर की रसोई से अंतरिक्ष तक है!

क्योंकि आज भी अगर किसी लड़की का रेप होता है उसको हमारा समाज बुरी नज़रों से देखता है !
उसी से सवाल करता है , तूने क्या कपड़े पहने थे , तू इतने रात को वह क्यों गयी !
आज भी अगर कोई लड़की घरेलू हिंसा से परेशान हो कर डाइवोर्स लेती है , तो वो करैक्टर लेस्स बन जाती है !
गर्ल फ्रेंड मॉडर्न    चाहिए !
बीवी घूँघट वाली चाहिए !
आखिर कब तक यही मानसिकता रहेगी हमारे  समाज  में !
कब तक अग्नि परीक्षा नारी को ही देनी होगी !
कब तक!
 क्यों न हम अपने विचारों में बदलाव लाए सभी महिलाओं के.जीवन को खुशहाल बनायें।

©Bhawna Taneja

मैं कल्पना चावला भी हूं मैं आयशा भी हूँ! मैं इंदिरा गाँधी भी हूँ, मैं निर्भया भी हूँ! मैं ऐश्वर्या राय भी हूं मैं लक्ष्मी भी हूँ ! मेरी पहुँच घर की रसोई से अंतरिक्ष तक है! क्योंकि आज भी अगर किसी लड़की का रेप होता है उसको हमारा समाज बुरी नज़रों से देखता है ! उसी से सवाल करता है , तूने क्या कपड़े पहने थे , तू इतने रात को वह क्यों गयी ! आज भी अगर कोई लड़की घरेलू हिंसा से परेशान हो कर डाइवोर्स लेती है , तो वो करैक्टर लेस्स बन जाती है ! गर्ल फ्रेंड मॉडर्न चाहिए ! बीवी घूँघट वाली चाहिए ! आखिर कब तक यही मानसिकता रहेगी हमारे समाज में ! कब तक अग्नि परीक्षा नारी को ही देनी होगी ! कब तक! क्यों न हम अपने विचारों में बदलाव लाए सभी महिलाओं के.जीवन को खुशहाल बनायें। ©Bhawna Taneja

#Women #thought #self_written #Art #Artist #writer  #write

#lost

People who shared love close

More like this

Trending Topic