नोडल अधिकारी व जनप्रतिनिधियों ने भी किया वृक्षारोपण
बहराइच ।देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की प्रेरणा व प्रदेश के मा. मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ जी के निर्देश पर वृक्षारोपण जन अभियान 2024-25 अन्तर्गत 20 जुलाई 2024 को होने वाले पौधरोपण अभियान के तहत प्रदेश में 36.50 करोड़ तथा जनपद में 70.68 लाख पौध रोपण अभियान अन्तर्गत शासन द्वारा वृक्षारोपण अभियान के लिए नामित नोडल अधिकारी प्रमुख सचिव वाह्य सहायतित परियोजना/विज्ञान एवं प्रोद्योगिकी विभाग उत्तर प्रदेश शासन पनधारी यादव ने विकास खण्ड मिहींपुरवा के ग्राम आम्बा में भारत नेपाल मैत्री वन में मुख्य विकास अधिकारी रम्या आर के साथ वृक्षारोपण किया। इसी प्रकार विधायक पयागपुर सुभाष त्रिपाठी ने तालाब बघेल तथा विधायक बलहा श्रीमती सरोज सोनकर ने चकिया रेंज के कक्ष संख्या 13 में वृक्षारोपण किया। जबकि डीएफओ अजीत प्रताप सिंह ने बताया कि सम्पूर्ण जनपद में समारोहपूर्वक वृक्षारोपण अभियान कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। जनपद के अलग-अलग स्थानों पर आयोजित वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों द्वारा भी प्रतिभाग कर वृक्षारोपण किया गया।