जरुरी है ,
बचपन में सुबह की नींद प्यारी लगती थी, पर स्कूल जाना भी
जरुरी है
स्कूल से थके आने के बाद खेलने भी जाना
जरुरी है,
ना जाने बचपन कब खत्म हुआ बड़ा होना भी जरुरी है बचपन प्यारा था पर बड़ा होना भी
जरुरी है
बचपन में हाथ पकड़ के चले थे अब अकेले चलना भी
जरुरी है
अब दर बदर की ठोकरे और तान्ने हैं सुनना भी
जरुरी है
मुकाम तक पहुंचने का रास्ता सरल नहीं जनाब उस रह पर अकेले निकलना भी
जरुरी है
जीत हार की मत सोचो अकेले आये थे अकेले जायेगे
रहो में अकेले होने की ख़ुशी मनाओ मंजिल मिल ही जाएगी बस चलना जरुरी है