दास
विजय नहीं जो खुद पर पाता
बन जाता है दास
इक पिजरे में कैदी बनता
घुटती रहती साँस
मन उसको कर लेता वश में
हरदम है भटकाता
छल से है विवेक छीनकर
कर देता है नाश
सदा लक्ष्य से दूर भटकता
लगता कभी न हाथ
मन उसको करने नहीं देता
मन से उस प्रयास
बेखुद दास बनाए मन को
वही बने दिग्विजयी
जीवन में हर बाधा की वह
करता सत्यानाश
©Sunil Kumar Maurya Bekhud
#दास