ओजोन परत इसे ,छन्नी या फिल्टर लेयर भी कह सकते है ये हमे पैरा बैगनी किरणों से बचाती है ,सूरज की किरण में पैराबैगनी किरणे मौजूद होती है जो अगर सीधी हमारे शरीर पर पड़ जाए तो हम त्वचा रोगों से ग्रसित हो जाएंगे ओजोन की परत हमारे वायुमंडल में धरती की सतह से 10 से 15 KM ऊपर मौजूद होती हैजब सूरज की किरणें इस पर पड़ती है तो ओजोन की परत पैराबैगनी किरणों को सोख लेती है उन्हें नीचे आने ही नही देती,इस परत की खोज फ्रांस के फेबरी चार्ल्स और हेनरी बुसोन दो भौतिक विदों ने 1913 में की थी मनुष्य अपने थोड़े से फायदे के लिए इसे नष्ट कर रहा है , AC और फ्रिज से निकलने वाली गर्म हवा इसे बर्बाद कर रही है ओजोन का इस्तेमाल शेविंग क्रीम बनाने के लिए भी किया जाता है जिससे ये निरंतर घट रही है इसे रोका नही गया तो यह समाप्त हो जाएगी और हमें भविष्य में इसके गंभीर परिणाम भुगतने पड़ सकते है
©ARVIND YADAV 1717
#WorldOzoneDay
#safarnama
#MereKhayaal
#nojoto
#nojotohindi
#kavita #Poet #poetri
.
.