गुजरता वक्त राहों से पता नहीं पूछता
मंजिलों को वह खुद बनाए चलता है
गुफ्तगू करता मुश्किलों से
वह खुद राहों में मुश्किलें बनाएं चलता है
जिस के नक्शों पर अनेकों बाधाएं
बाहें फैलाए खड़ी रहती हैं
चुनौतियों का दीदार किए
वह खुद जश्नों के घर बनाए चलता है
तय करना अनुभवों के अनुसरणों के
खोजों पर चलना
क्योंकि बड़ा जिद्दी है ये वक्त
कमजोर खड़े दरख़्तो को ढहाए चलता है
©Yãsh BøRâ
#Poetry
#Dark