शिक्षक ये मात्र एक शब्द या केवल एक इंसान नहीं, कि | हिंदी Poetry

"शिक्षक ये मात्र एक शब्द या केवल एक इंसान नहीं, किन्तु,है ये एक मात्र ऐसी कुंजी, जिसे पाकर न केवल आप हो जाते हैं, शिक्षित, प्रज्ञ एवम् तालीमयाफ्ता, किन्तु साथ ही, आप हो जाते हैं, सम्माननीय, प्रतिष्ठित व प्रतापी।। साथ ही आप हो जाते हैं , प्रशस्त व संपन्न, इनके दिए हुए अपार ज्ञान के भंडार से।। ये स्वयं होते हैं नियंता, जो हमारी प्रार्थना के बदले, देते हैं हमे अपार ज्ञान, तथा दिखाते हैं,राह, अपनी मंज़िल तक पहुंचने का।। यही एक मात्र ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो अपनी दांट,मार से, बनाते हैं,हमे काबिल, दूसरे के सामने खड़े रहने के, और अपने लिए कुछ करने के।। यही एक मात्र ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो इस आकर के बदले, नहीं लेते कोई धन,धान्य, बस मांगते हैं,एक वादा, हमारी सफलता का।। नमन है आपको बारंबार, देने के लिए,हमे ज्ञान, एवम् दिखाने के लिए रोशनी,इस अंधकार रूपी जगत में।। सादर चरणस्पर्श 🙏🏼"

 शिक्षक
ये मात्र एक शब्द 
या केवल एक इंसान नहीं,
किन्तु,है ये एक मात्र ऐसी कुंजी,
जिसे पाकर न केवल 
आप हो जाते हैं,
शिक्षित, प्रज्ञ एवम् तालीमयाफ्ता,
किन्तु साथ ही, आप हो जाते हैं,
सम्माननीय, प्रतिष्ठित व प्रतापी।।
साथ ही आप हो जाते हैं ,
प्रशस्त व संपन्न,
इनके दिए हुए अपार ज्ञान के भंडार से।।
ये स्वयं होते हैं नियंता,
जो हमारी प्रार्थना के बदले,
देते हैं हमे अपार ज्ञान,
तथा दिखाते हैं,राह,
अपनी मंज़िल तक पहुंचने का।।
यही एक मात्र ऐसे व्यक्ति होते हैं,
जो अपनी दांट,मार से,
बनाते हैं,हमे काबिल,
दूसरे के सामने खड़े रहने के,
और अपने लिए कुछ करने के।।
यही एक मात्र ऐसे व्यक्ति होते हैं,
जो इस आकर के बदले,
नहीं लेते कोई धन,धान्य,
बस मांगते हैं,एक वादा,
हमारी सफलता का।।
नमन है आपको बारंबार,
देने के लिए,हमे ज्ञान,
एवम् दिखाने के लिए रोशनी,इस अंधकार रूपी जगत में।।

सादर चरणस्पर्श 🙏🏼

शिक्षक ये मात्र एक शब्द या केवल एक इंसान नहीं, किन्तु,है ये एक मात्र ऐसी कुंजी, जिसे पाकर न केवल आप हो जाते हैं, शिक्षित, प्रज्ञ एवम् तालीमयाफ्ता, किन्तु साथ ही, आप हो जाते हैं, सम्माननीय, प्रतिष्ठित व प्रतापी।। साथ ही आप हो जाते हैं , प्रशस्त व संपन्न, इनके दिए हुए अपार ज्ञान के भंडार से।। ये स्वयं होते हैं नियंता, जो हमारी प्रार्थना के बदले, देते हैं हमे अपार ज्ञान, तथा दिखाते हैं,राह, अपनी मंज़िल तक पहुंचने का।। यही एक मात्र ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो अपनी दांट,मार से, बनाते हैं,हमे काबिल, दूसरे के सामने खड़े रहने के, और अपने लिए कुछ करने के।। यही एक मात्र ऐसे व्यक्ति होते हैं, जो इस आकर के बदले, नहीं लेते कोई धन,धान्य, बस मांगते हैं,एक वादा, हमारी सफलता का।। नमन है आपको बारंबार, देने के लिए,हमे ज्ञान, एवम् दिखाने के लिए रोशनी,इस अंधकार रूपी जगत में।। सादर चरणस्पर्श 🙏🏼

#शिक्षक #शिक्षाप्रद #Teachersday #nojotohindi #paridageetanjali #nazm

#teachersday2020

People who shared love close

More like this

Trending Topic