White गांव का शहरी जब गांवों से पढ़ने निकले थे ल | हिंदी कविता

"White गांव का शहरी जब गांवों से पढ़ने निकले थे लक्ष्यों का अंबार लिए, माता पिता और गुरु दोस्त के सपनों का किरदार लिए। मक्खन रोटी के डिब्बे में नानी के दिये अचार लिए, दादी दादा के लाड प्यार में घुले हुए संस्कार लिए। शहर पहुंचते ही ये सब धीरे धीरे छूट गये, चमकीले चौराहों पर सब कन्ठी माला टूट गये। शहर पहुंच कर शाम को जब सब्जी लेना शुरू किया, पहली बार birthday में जब छोटा सा pack पिया। गांवों में उठने के वक्त अब शहरों में डेली सोता हूं, उठते ही पहले टपरी पर चाय सिगरेट पीता हूं। शहरी बनने के चक्कर में मेरा गांव ही पीछे छूट गया, गांव शहर की होड़ में मेरा लक्ष्य भी मुझसे रूठ गया। ©Shubham Mishra"

 White  गांव का शहरी 
जब गांवों से पढ़ने निकले थे लक्ष्यों का अंबार लिए,
माता पिता और गुरु दोस्त के सपनों का किरदार लिए।
मक्खन रोटी के डिब्बे में नानी के दिये अचार लिए,
दादी दादा के लाड प्यार में घुले हुए संस्कार लिए।
शहर पहुंचते ही ये सब धीरे धीरे छूट गये,
चमकीले चौराहों पर सब कन्ठी माला टूट गये।
शहर पहुंच कर शाम को जब सब्जी लेना शुरू किया,
पहली बार birthday में जब छोटा सा pack पिया।
गांवों में उठने के वक्त अब शहरों में डेली सोता हूं,
उठते ही पहले टपरी पर चाय सिगरेट पीता हूं।
शहरी बनने के चक्कर में मेरा गांव ही पीछे छूट गया,
गांव शहर की होड़ में मेरा लक्ष्य भी मुझसे रूठ गया।

©Shubham Mishra

White गांव का शहरी जब गांवों से पढ़ने निकले थे लक्ष्यों का अंबार लिए, माता पिता और गुरु दोस्त के सपनों का किरदार लिए। मक्खन रोटी के डिब्बे में नानी के दिये अचार लिए, दादी दादा के लाड प्यार में घुले हुए संस्कार लिए। शहर पहुंचते ही ये सब धीरे धीरे छूट गये, चमकीले चौराहों पर सब कन्ठी माला टूट गये। शहर पहुंच कर शाम को जब सब्जी लेना शुरू किया, पहली बार birthday में जब छोटा सा pack पिया। गांवों में उठने के वक्त अब शहरों में डेली सोता हूं, उठते ही पहले टपरी पर चाय सिगरेट पीता हूं। शहरी बनने के चक्कर में मेरा गांव ही पीछे छूट गया, गांव शहर की होड़ में मेरा लक्ष्य भी मुझसे रूठ गया। ©Shubham Mishra

#Sad_Status गांव का शहरी

People who shared love close

More like this

Trending Topic