आज हमारे मराठीभाषी मित्रों के कैलेंडर के अनुसार उनका श्रवण मास लगा है और उनका ये पहला सावन सोमवार है। तो उन सभी को श्रावण के पहले सोमवार की अनंत शुभकामनाएं। आज के दिन इसलिए ये पंचाक्षर स्त्रोत पूर्ण कर पोस्ट कर दिया है। हम सभी अर्थ के साथ समझकर इसका प्रयोग सिर्फ सावन ही नही हर बार शिव पूजन में कर सकें यही इस स्त्रोत को पोस्ट करने का उद्देश्य था।
उम्मीद है ये प्रयास आपके कुछ काम आएगा। 🙏
श्री शिव पंचाक्षर स्त्रोत
पंचम (अंतिम) श्लोक अर्थ सहित
जैसा कि आप सभी जानते हैं शिव स्मरण का सर्वविदित मंत्र है ॐ नमः शिवाय।
वैसे ही