उदास रातें,,उदास मौसम रूला रहे थे ,,तो तुम कहां थे ,,
हमारे जख्मों को ,,हम ही ,,मरहम लगा रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
बिछड़ रहे हमसे जब तुम यूं,,सुनो ये बिनाइ घट रही थी ,,
हम एक मुद्दत से ख़ाक ए सेहरा उड़ा रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
मैं वो पुरानी सी एक कुर्सी जो घर के कोने में रखी हुई है ,,
और उसको गम के तमाम दिमग जो खा रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
झुका के पलके अब आ रहे हो ,,जब खाक होकर बिखर गया हूं,,
गले दीवारों को रोते रोते लगा रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
हर एक करता ही ले रहा था ये नाम तेरा उदास शब में ,,
हमारे आंसू ये हाल दिल का सुना रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
हमे बुलाने अब आ रहे ,,जब कूह ए सेहरा के हो गए हम ,,
वो सर्द रातें जुदाई के गम सता रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
बिछड़ रहे हो तो जिस्म से तुम निकाल फेंको ये रूह मेरी ,,
तमाम रातें ही जागकर यूं बुला रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
तुम्हारी यादों का सारा दरिया ,,ये सारी कश्ती ये सारे मोसम,,
उबलते अश्कों से सारा दुख जो बता रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
हमे खीजा रास आ गई है ,,तो अब बहारों का क्या करेंगे ,,
अपनी तन्हाई दूर करने ,जब बुला रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
तमाम शब इंतजार करना ,,फलक के तारे शुमार करना ,,
गम ए जुदाई में जशन ए फुरकत माना रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
बताओ अर्पित पुरानी बातो को याद करके कैसा रोना ,,
तमाम उम्र ही याद तुम मुझको आ रहे थे ,,तो तुम कहां थे ।।
#
(अर्पित शर्मा)
©Dr. of thuganomics
#तो तुम कहां थे #अर्पित शर्मा