किरदार
दोस्तों रंगमंच की दुनिया भी अजीब होती है
पैराहन आदमी की सच्चाई निगल जाता है
जब गिरता है पर्दा तो गिरता है करदार भी
जो कल तक था सिकंदर वो पहरेदार नजर आता है पेट की आग न जाने कौन-कौन से किरदार देती है कभी आदमी रावण को कभी राम नजर आता है
जिसने निभाया था कल तक किरदार जोकर का
असल जिंदगी में वो सरदार नजर आता है
कलाकार का अक्स ज़िन्दा रहता है किरदार में
कभी रोने कभी हँसने में कभी मौन नजर आता है
इस दुनिया में किरदारों की कमी नहीं है चन्द
सांझ ढलती है और किरदार बदल जाता है
सुरेश चन्द शिवा
#जोकर #कलाकार #किरदार #चन्द #पर्दा #सरदार