सरकार की कुछ उपलब्धियां 1. मुझे 100 दिन दे दो, दे

"सरकार की कुछ उपलब्धियां 1. मुझे 100 दिन दे दो, देश को सुधार दूंगा , 10 साल हो गए अब तक नहीं सुधरा। 2. सबके खाते में 15-15 लाख आऐंगे, उल्टा नोटबंदी करके लोगो के घरों में से जमा पैसे भी निकलवा लिए, । 3. किसानों का आय दोगुनी कर देंगे 10 साल में तीन बार किसान आंदोलन हो चुके हैं एमएसपी के लिए। 4. शिक्षा सुधार देंगे..हजारों स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई है। 5. हर साल 2 लाख रोजगार देंगे.. बेरोजगारी दर बढ़कर चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। छात्र व बेरोजगार आंदोलन कर रहे हैं। 6. देश की सुरक्षा मजबूत होगी.. हर रोज आतंकवादी हमले हो रहे हैं , चीन हजारों किलोमीटर तक कब्जा कर चुका है, यहां तक की संसद पर भी हमला हुआ। 7. प्रति व्यक्ति आय बढ़ा देंगे.. अर्थव्यवस्था मजबूत कर देंगे आय तो बढ़ी नहीं बल्कि रिजर्व बैंक का सारा पैसा और सोना भी निकल लिया। व देश का गुल्लक खाली कर दिया। 8. रिजर्व कैटेगरी का आरक्षण खत्म कर रहे हैं और बिना मांगे स्वर्ण को 10% रिजर्वेशन अलग से दे दिया। ©Vijay Vidrohi"

 सरकार की कुछ उपलब्धियां
 1. मुझे 100 दिन दे दो, देश को सुधार दूंगा ,
10 साल हो गए अब तक नहीं सुधरा।
2. सबके खाते में 15-15 लाख  आऐंगे, उल्टा नोटबंदी करके 
लोगो के घरों में से जमा पैसे भी निकलवा लिए, । 
3. किसानों का आय दोगुनी कर देंगे 
10 साल में तीन बार किसान आंदोलन हो चुके हैं एमएसपी के लिए।
4. शिक्षा सुधार देंगे..हजारों स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई है।
5. हर साल 2 लाख रोजगार देंगे.. 
बेरोजगारी दर बढ़कर चरम सीमा पर पहुंच चुकी है।
 छात्र व बेरोजगार आंदोलन कर रहे हैं।
6. देश की सुरक्षा मजबूत होगी..
हर रोज आतंकवादी हमले हो रहे हैं , 
चीन हजारों किलोमीटर तक कब्जा कर चुका है, 
यहां तक की संसद पर भी हमला हुआ।
7. प्रति व्यक्ति आय बढ़ा देंगे.. 
अर्थव्यवस्था मजबूत कर देंगे आय तो बढ़ी नहीं 
बल्कि रिजर्व बैंक का सारा पैसा और सोना भी निकल लिया।
व देश का गुल्लक खाली कर दिया।
8. रिजर्व कैटेगरी का आरक्षण खत्म कर रहे हैं और
 बिना मांगे स्वर्ण को 10% रिजर्वेशन अलग से दे दिया।

©Vijay Vidrohi

सरकार की कुछ उपलब्धियां 1. मुझे 100 दिन दे दो, देश को सुधार दूंगा , 10 साल हो गए अब तक नहीं सुधरा। 2. सबके खाते में 15-15 लाख आऐंगे, उल्टा नोटबंदी करके लोगो के घरों में से जमा पैसे भी निकलवा लिए, । 3. किसानों का आय दोगुनी कर देंगे 10 साल में तीन बार किसान आंदोलन हो चुके हैं एमएसपी के लिए। 4. शिक्षा सुधार देंगे..हजारों स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी बंद कर दी गई है। 5. हर साल 2 लाख रोजगार देंगे.. बेरोजगारी दर बढ़कर चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। छात्र व बेरोजगार आंदोलन कर रहे हैं। 6. देश की सुरक्षा मजबूत होगी.. हर रोज आतंकवादी हमले हो रहे हैं , चीन हजारों किलोमीटर तक कब्जा कर चुका है, यहां तक की संसद पर भी हमला हुआ। 7. प्रति व्यक्ति आय बढ़ा देंगे.. अर्थव्यवस्था मजबूत कर देंगे आय तो बढ़ी नहीं बल्कि रिजर्व बैंक का सारा पैसा और सोना भी निकल लिया। व देश का गुल्लक खाली कर दिया। 8. रिजर्व कैटेगरी का आरक्षण खत्म कर रहे हैं और बिना मांगे स्वर्ण को 10% रिजर्वेशन अलग से दे दिया। ©Vijay Vidrohi

#जुमलेबाज

People who shared love close

More like this

Trending Topic