#OpenPoetry उसकी यादो से निकलना सिख गया हूं मैं अप

"#OpenPoetry उसकी यादो से निकलना सिख गया हूं मैं अपनी माँ के बताए होवे रास्ते पे चलना सिख गया हूं मैं तू मिलने ना भी आये तो अब गम नही खुद से नाराज़ हो कर खुद को मनाना सिख गया हूं मैं कभी फुरसत मिले तो याद कर लेना मुझे वरना मैं तो तुम्हारी पुरानी व्हाट्सएप्प पर की गई बातों से दिल बहलाना भी सिख गया हूं मैं दर्द तो बहुत हुआ मुझे तुम्हारे दूर जाने के बाद लेकिन अब मैं दर्द में मुस्कुराना भी सीख गया हूं मैं जहाँ भी रहो खुश रहो हर नमाज़ के बाद ये दुआ मांगना भी सिख गया हूं मैं अब बाते नही होती हमारी तो क्या हुआ आईने के सामने बैठ कर खुद से बाते करना तो अब सिख गया हूं मैं मैं रोता हु रातो में लेकिन दिन में अपने आंसू छुपाना भी सिख गया हूं मैं महफिले पसन्द थी मुझे पर अब भीड़ में भी तन्हा रहना सिख गया हूं मैं जानता था नही ज़िंदा रहे पाऊँगा तुझे भूलने के बाद ज़िंदा हो कर भी अब मरना सिख गया हूं शायद मेरा दिल अभी भी तुम्हारे पास है चलो अब वापस मत करो मैं बिना दिल के भी जिंदा रहना सिख गया हूं मैं अब तुम ना भी आओ वापस मेरी ज़िंदगी मे तेरी यादों के साथ छत्त पर टहलना तो सिख गया हूं मैं"

 #OpenPoetry उसकी यादो से निकलना सिख गया हूं मैं अपनी माँ के बताए होवे रास्ते पे चलना सिख गया हूं मैं

तू मिलने ना भी आये तो अब गम नही खुद से नाराज़  हो कर  खुद को मनाना सिख गया हूं मैं

कभी फुरसत मिले तो याद कर लेना मुझे वरना मैं तो तुम्हारी पुरानी व्हाट्सएप्प पर की गई बातों से दिल बहलाना भी सिख गया हूं मैं

दर्द तो बहुत हुआ मुझे तुम्हारे दूर जाने के बाद लेकिन अब मैं दर्द में मुस्कुराना भी सीख गया हूं मैं
 
जहाँ भी रहो खुश रहो हर नमाज़ के बाद ये दुआ मांगना भी सिख गया हूं मैं 

अब बाते नही होती हमारी तो क्या हुआ आईने के सामने बैठ कर खुद से बाते करना तो अब सिख गया हूं मैं

मैं रोता हु  रातो में लेकिन दिन में अपने आंसू छुपाना भी सिख गया हूं मैं

महफिले पसन्द थी मुझे पर अब भीड़ में भी तन्हा रहना सिख गया हूं मैं

जानता था नही ज़िंदा रहे पाऊँगा तुझे भूलने के बाद 
ज़िंदा हो कर भी अब मरना सिख गया हूं

शायद मेरा दिल अभी भी तुम्हारे पास है चलो अब वापस मत करो मैं बिना दिल के भी जिंदा रहना सिख गया हूं मैं

अब तुम ना भी आओ वापस मेरी ज़िंदगी मे तेरी यादों के साथ छत्त पर टहलना तो सिख गया हूं मैं

#OpenPoetry उसकी यादो से निकलना सिख गया हूं मैं अपनी माँ के बताए होवे रास्ते पे चलना सिख गया हूं मैं तू मिलने ना भी आये तो अब गम नही खुद से नाराज़ हो कर खुद को मनाना सिख गया हूं मैं कभी फुरसत मिले तो याद कर लेना मुझे वरना मैं तो तुम्हारी पुरानी व्हाट्सएप्प पर की गई बातों से दिल बहलाना भी सिख गया हूं मैं दर्द तो बहुत हुआ मुझे तुम्हारे दूर जाने के बाद लेकिन अब मैं दर्द में मुस्कुराना भी सीख गया हूं मैं जहाँ भी रहो खुश रहो हर नमाज़ के बाद ये दुआ मांगना भी सिख गया हूं मैं अब बाते नही होती हमारी तो क्या हुआ आईने के सामने बैठ कर खुद से बाते करना तो अब सिख गया हूं मैं मैं रोता हु रातो में लेकिन दिन में अपने आंसू छुपाना भी सिख गया हूं मैं महफिले पसन्द थी मुझे पर अब भीड़ में भी तन्हा रहना सिख गया हूं मैं जानता था नही ज़िंदा रहे पाऊँगा तुझे भूलने के बाद ज़िंदा हो कर भी अब मरना सिख गया हूं शायद मेरा दिल अभी भी तुम्हारे पास है चलो अब वापस मत करो मैं बिना दिल के भी जिंदा रहना सिख गया हूं मैं अब तुम ना भी आओ वापस मेरी ज़िंदगी मे तेरी यादों के साथ छत्त पर टहलना तो सिख गया हूं मैं

#OpenPoetry

People who shared love close

More like this

Trending Topic