माँ बिन माता के संसार का अस्तित्व नहीं हैं, इस | हिंदी विचार

"माँ बिन माता के संसार का अस्तित्व नहीं हैं, इस सृजनकर्ता माता के रूप कई हैं!! संतान को संसार में लाती हैं माँ, कोख में अपनी रखकर जीवनदान देती हैं माँ!! पहला शब्द जो एक बच्चा अपने जीवन में सीखता हैं वो है माँ, चोट लगने पर मुँह से जो पहला शब्द निकलता हैं वो हैं माँ!! दर्द अपना भुला कर औलाद की खुशियां मांगती है माँ, बच्चों की ज़िद के लिए घर वालों से लड़ जाती है माँ!! जब मैं थक हार के घर आता हूं तो प्यार से सिर पर हाथ फ़ेर कर मुझे सीने से लगाती हैं माँ, भूख लगे तो अपने हाथों से खाना खिलाती हैं माँ!! तबियत बच्चे की खराब होती हैं तो रात भर जागती हैं माँ, अपने बच्चे के लिए दुनिया से लड़ने की हिम्मत रखती हैं माँ!! ममता की मूर्ति होती हैं माँ, भावनाओं से परिपूर्ण होती हैं माँ ©Sumit Bagul"

 माँ 

बिन माता के संसार का अस्तित्व नहीं हैं, 
इस सृजनकर्ता माता के रूप कई हैं!! 

संतान को संसार में लाती हैं माँ, 
कोख में अपनी रखकर जीवनदान देती हैं माँ!!

पहला शब्द जो एक बच्चा अपने जीवन में सीखता हैं वो है माँ, 
चोट लगने पर मुँह से जो पहला शब्द निकलता हैं वो हैं माँ!!

दर्द अपना भुला कर औलाद की खुशियां मांगती है माँ, 
बच्चों की ज़िद के लिए घर वालों से लड़ जाती है माँ!! 

जब मैं थक हार के घर आता हूं तो प्यार से सिर पर हाथ फ़ेर कर मुझे सीने से लगाती हैं माँ, 
भूख लगे तो अपने हाथों से खाना खिलाती हैं माँ!! 

तबियत बच्चे की खराब होती हैं तो रात भर जागती हैं माँ, 
अपने बच्चे के लिए दुनिया से लड़ने की हिम्मत रखती हैं माँ!!

ममता की मूर्ति होती हैं माँ,
भावनाओं से परिपूर्ण होती हैं माँ

©Sumit Bagul

माँ बिन माता के संसार का अस्तित्व नहीं हैं, इस सृजनकर्ता माता के रूप कई हैं!! संतान को संसार में लाती हैं माँ, कोख में अपनी रखकर जीवनदान देती हैं माँ!! पहला शब्द जो एक बच्चा अपने जीवन में सीखता हैं वो है माँ, चोट लगने पर मुँह से जो पहला शब्द निकलता हैं वो हैं माँ!! दर्द अपना भुला कर औलाद की खुशियां मांगती है माँ, बच्चों की ज़िद के लिए घर वालों से लड़ जाती है माँ!! जब मैं थक हार के घर आता हूं तो प्यार से सिर पर हाथ फ़ेर कर मुझे सीने से लगाती हैं माँ, भूख लगे तो अपने हाथों से खाना खिलाती हैं माँ!! तबियत बच्चे की खराब होती हैं तो रात भर जागती हैं माँ, अपने बच्चे के लिए दुनिया से लड़ने की हिम्मत रखती हैं माँ!! ममता की मूर्ति होती हैं माँ, भावनाओं से परिपूर्ण होती हैं माँ ©Sumit Bagul

Maa



#happyNavratri

#vicharo_ki_kalam_se
#shortskibaateinbysumit

People who shared love close

More like this

Trending Topic