अंग्रेजी काम की भाषा है आनी ही चाहिए नही आती तो सी | हिंदी विचार

"अंग्रेजी काम की भाषा है आनी ही चाहिए नही आती तो सीखनी चाहिए लेकिन काम की भाषा सिर्फ काम तक सीमित रहनी चाहिए और जिन्हें हिंदी बोलने लिखने में शर्म आती है मुझे उनकी भारतीयता पर शर्म आती है क्योंकि हिंदी सम्मान की भाषा है हिंदी हमारा गर्व है हिंदी हमारी पहचान है जब स्वामी विवेकानंद शिकागो सम्मेलन में हिंदी में बोलते है मेरे प्यारे भाइयो और बहनों तब हिंदी का गर्व महसूस कीजिए जब देश के प्रधानमंत्री अमेरिकी संसद में जाकर हिंदी में बोलते है तब हमारी पहचान पर गर्व महसूस कीजिए और जब विश्व के बड़े नेता बड़े खिलाड़ी या वैश्विक पहचान रखने वाले लोग जब अपने बच्चो के नाम भारतीय नामो पर रखते है भारतीय उत्सवों में हिंदी में बधाई देते है इसका मतलब दुनिया हमे सम्मान की नज़रों से देखती है हमारे इस सम्मान को महसूस कीजिए जी 20 सम्मेलन में अमेरिकी दल की एक महिला जब धाराप्रवाह हिंदी बोलती है तब ये गर्व ये पहचान ये सम्मान और बढ़ जाता है क्योंकि तब हमारी भाषा वैश्विक हो जाती है आज हमें उन सभी लोगो का धन्यवाद करना चाहिए जिनके प्रयासों से हमारी हिंदी भाषा वैश्विक हो रही है सार्थक😊 आप सभी को हिंदी दिवस की अनेक शुभकामनाएं ©Sarthak Trivedi"

 अंग्रेजी काम की भाषा है आनी ही चाहिए नही आती तो सीखनी चाहिए लेकिन काम की भाषा सिर्फ काम तक सीमित रहनी चाहिए और जिन्हें हिंदी बोलने लिखने में शर्म आती है मुझे उनकी भारतीयता पर शर्म आती है क्योंकि हिंदी सम्मान की भाषा है हिंदी हमारा गर्व है हिंदी हमारी पहचान है जब स्वामी विवेकानंद शिकागो सम्मेलन में हिंदी में बोलते है मेरे प्यारे भाइयो और बहनों तब हिंदी का गर्व महसूस कीजिए जब देश के प्रधानमंत्री अमेरिकी संसद में जाकर हिंदी में बोलते है तब हमारी पहचान पर गर्व महसूस कीजिए और जब विश्व के बड़े नेता बड़े खिलाड़ी या वैश्विक पहचान रखने वाले लोग जब अपने बच्चो के नाम भारतीय नामो पर रखते है भारतीय उत्सवों में हिंदी में बधाई देते है इसका मतलब दुनिया हमे सम्मान की नज़रों से देखती है हमारे इस सम्मान को महसूस कीजिए जी 20 सम्मेलन में अमेरिकी दल की एक महिला जब धाराप्रवाह हिंदी बोलती है तब ये गर्व ये पहचान ये सम्मान और बढ़ जाता है क्योंकि तब हमारी भाषा वैश्विक हो जाती है आज हमें उन सभी लोगो का धन्यवाद करना चाहिए जिनके प्रयासों से हमारी हिंदी भाषा वैश्विक हो रही है

सार्थक😊

आप सभी को हिंदी दिवस की अनेक शुभकामनाएं

©Sarthak Trivedi

अंग्रेजी काम की भाषा है आनी ही चाहिए नही आती तो सीखनी चाहिए लेकिन काम की भाषा सिर्फ काम तक सीमित रहनी चाहिए और जिन्हें हिंदी बोलने लिखने में शर्म आती है मुझे उनकी भारतीयता पर शर्म आती है क्योंकि हिंदी सम्मान की भाषा है हिंदी हमारा गर्व है हिंदी हमारी पहचान है जब स्वामी विवेकानंद शिकागो सम्मेलन में हिंदी में बोलते है मेरे प्यारे भाइयो और बहनों तब हिंदी का गर्व महसूस कीजिए जब देश के प्रधानमंत्री अमेरिकी संसद में जाकर हिंदी में बोलते है तब हमारी पहचान पर गर्व महसूस कीजिए और जब विश्व के बड़े नेता बड़े खिलाड़ी या वैश्विक पहचान रखने वाले लोग जब अपने बच्चो के नाम भारतीय नामो पर रखते है भारतीय उत्सवों में हिंदी में बधाई देते है इसका मतलब दुनिया हमे सम्मान की नज़रों से देखती है हमारे इस सम्मान को महसूस कीजिए जी 20 सम्मेलन में अमेरिकी दल की एक महिला जब धाराप्रवाह हिंदी बोलती है तब ये गर्व ये पहचान ये सम्मान और बढ़ जाता है क्योंकि तब हमारी भाषा वैश्विक हो जाती है आज हमें उन सभी लोगो का धन्यवाद करना चाहिए जिनके प्रयासों से हमारी हिंदी भाषा वैश्विक हो रही है सार्थक😊 आप सभी को हिंदी दिवस की अनेक शुभकामनाएं ©Sarthak Trivedi

#Hindidiwas

People who shared love close

More like this

Trending Topic