जो किया बड़ा किया..नही किया तो कुछ...
पालनहारे है जग के वो..उनके आगे सब तुच्छ..
प्रभु की झांकी...
लीला की कुछ अनगिनत, कभी उन्हें सँवारा...
कभी ग्वाला, तो किसी ने माखन चोर बता दिया...
लोग कहते तुझमें ताक़त है...शक्ति है तो बता
मेरे प्रभु ने चींटी उंगली पर ही गोबरधन उठा दिया...
मामा कंश का अत्याचार जब चरम पर देखा...
कंश वध कर अन्याय का नामोनिशान मिटा दिया..
जो न बंधे जंजीरों से, बांधा मां यशोदा ने रस्सी से..
माटी को खोला जो मुँह, मुँह में पूरा संसार बसा दिया.
उनके दरवार में गलती माफ़ पर कुछ ही होगी
शिशुपाल को भी 99 गलती पर रुका दिया..
जो न सुना वो तब भी तब 100वी ग़लती..
प्रभु के सुदर्शन ने शिशु शीश को धर से हटा दिया...
बन शान्तिदूत गए हस्तिनापुर...
प्रभु ने शांति का परिचय सिखा दिया..
जो मूर्ख बंधने गया भगवन को...
ग्वाले ने विकट रूप विकराल दिखा दिया...
लड़ना नहीं, लड़ो नही...
सबको ये पाठ पढ़ा दिया..
पर तब भी न मना जो उसे...
तो भीषण युद्ध महाभारत करा दिया...
विपदा में उलझे पार्थ जब-तब माधव ने..
सही मार्ग बताते बताते धर्म रटा दिया...
अर्जुन बोले तब भविष्य का क्या केशव..
प्रभु ने गीता ही हर समस्या का हल बता दिया..
जो किया बड़ा, नहीं किया, नही किया तो कुछ.....!!
जग के है वो पालनहारे, उनके आगे सब तुच्छ..!!!
@झूठा.शायर ..!!
.
©Gaurav...
#janmashtami