➡️➡️ नाम के किस्सों से बेनाम ही अच्छे थे, . बचपन म | हिंदी Poetry

"➡️➡️ नाम के किस्सों से बेनाम ही अच्छे थे, . बचपन में बचपना था बच्चे ही अच्छे थे, . क्या मुसीबत है बड़े होकर भी ना समझ पाना, . उससे बेहतर तो हम नासमझ ही अच्छे थे, ➡️➡️ चालाकी में फस जाते है और कितने चालाक बने, . उनसे ही हम हार गए जो एक समय हक़दार बने, ➡️➡️ बचपन में रोने से चीजें, मिल जाती थी एक दो चार, . अब रोने से जीवन में केवल मिलता है त्रिष्कार, ➡️➡️ दोनों की तुलना में मैंने इतना अंतर पाया है, . बचपन का पाया अनुराग, व्यर्थ ही गवाया है, ©himanshu"

 ➡️➡️
नाम के किस्सों से बेनाम ही अच्छे थे,
.
बचपन में बचपना था बच्चे ही अच्छे थे,
.
क्या मुसीबत है बड़े होकर भी ना समझ पाना,
.
उससे बेहतर तो हम नासमझ ही अच्छे थे,

➡️➡️
चालाकी में फस जाते है और कितने चालाक बने,
.
उनसे ही हम हार गए जो एक समय हक़दार बने,

➡️➡️
बचपन में रोने से चीजें, मिल जाती थी एक दो चार,
.
अब रोने से जीवन में केवल मिलता है त्रिष्कार,

➡️➡️
दोनों की तुलना में मैंने इतना अंतर पाया है,
.
बचपन का पाया अनुराग, व्यर्थ ही गवाया है,

©himanshu

➡️➡️ नाम के किस्सों से बेनाम ही अच्छे थे, . बचपन में बचपना था बच्चे ही अच्छे थे, . क्या मुसीबत है बड़े होकर भी ना समझ पाना, . उससे बेहतर तो हम नासमझ ही अच्छे थे, ➡️➡️ चालाकी में फस जाते है और कितने चालाक बने, . उनसे ही हम हार गए जो एक समय हक़दार बने, ➡️➡️ बचपन में रोने से चीजें, मिल जाती थी एक दो चार, . अब रोने से जीवन में केवल मिलता है त्रिष्कार, ➡️➡️ दोनों की तुलना में मैंने इतना अंतर पाया है, . बचपन का पाया अनुराग, व्यर्थ ही गवाया है, ©himanshu

#Childhood #लव #Affection #Care

#blindtrust

People who shared love close

More like this

Trending Topic