पेड़ से बिछड़े पत्ते
इंतजार कर रहे फल का
उधान कर रही टेहनियां
आगमन कर रही जल का
कर्ज चुकाना पड़ता है ऋतु से बंधे वन का ।
जोत गया है खेत मायूश बैठा हर किसान
जान है उसकी अटकी
कब आएगी धान.. 💔
भूखी पड़ी है धरती उसकी
मेघ को तरसे नैन
आवाज लगा रही हरयाली पंछियों को मिला चैन
नाच रही हैं डलिया मगन है अपनी मस्ती में
काले काले मेघ दिखे हैं
देखो आ गयी वर्षा बस्ती में...!!
सूखा पड़ा था कल जिसका
आज हल की ओर देखेगा
क्या माया है प्रकृति का
अंधेरे में उजियाला जनमेगा... 🖤
#MoonHiding #farmer #Nature #rain #weather #Trees #kudrat #Night #intejar @shivani suryawanshi आशीष रॉय 🇮🇳 𝐒𝐢𝐥𝐞𝐧𝐭 𝐰𝐨𝐫𝐝𝐬 Suman Zaniyan @Tarannum Sana
कर्ज चुकाना पड़ता है ऋतु से बंधे वन का... ❤️