रात लोरी सुना रही, तारे देखो टिमटिमा रहे! आसमान ह | हिंदी Shayari

"रात लोरी सुना रही, तारे देखो टिमटिमा रहे! आसमान है मंत्र मुग्ध, सब जन आराम फरमा रहे! पर तेरा घोंसला तो है अधूरा, इस जाल में फंस जाना नहीं, पूरा करना है अभी तो कर्म, नैना जगते रहना, सोना नहीं! देखो ये माया का जाल, काली घनेरी रात का उछाल, निंद्र-वश सब सुस्ता रहे, सपनों में खोते जा रहे! ओ नैना! जाल में फंस जाना नहीं, घर बनाना बाकी है, नैना सो जाना नहीं! थका है ये नन्हा सा तन, थकने से रुक जाना नहीं; इक घर सजाना है रात भर, नैना जगते रहना, सोना नहीं! ©Rachit Kulshrestha"

 रात लोरी सुना रही,
तारे देखो टिमटिमा रहे! 
आसमान है मंत्र मुग्ध, 
सब जन आराम फरमा रहे! 
पर तेरा घोंसला तो है अधूरा,
इस जाल में फंस जाना नहीं, 
पूरा करना है अभी तो कर्म, 
नैना जगते रहना, सोना नहीं! 
देखो ये माया का जाल, 
काली घनेरी रात का उछाल, 
निंद्र-वश सब सुस्ता रहे, 
सपनों में खोते जा रहे!
ओ नैना! जाल में फंस जाना नहीं, 
घर बनाना बाकी है, नैना सो जाना नहीं! 
थका है ये नन्हा सा तन, 
थकने से रुक जाना नहीं;
इक घर सजाना है रात भर, 
नैना जगते रहना, सोना नहीं!

©Rachit Kulshrestha

रात लोरी सुना रही, तारे देखो टिमटिमा रहे! आसमान है मंत्र मुग्ध, सब जन आराम फरमा रहे! पर तेरा घोंसला तो है अधूरा, इस जाल में फंस जाना नहीं, पूरा करना है अभी तो कर्म, नैना जगते रहना, सोना नहीं! देखो ये माया का जाल, काली घनेरी रात का उछाल, निंद्र-वश सब सुस्ता रहे, सपनों में खोते जा रहे! ओ नैना! जाल में फंस जाना नहीं, घर बनाना बाकी है, नैना सो जाना नहीं! थका है ये नन्हा सा तन, थकने से रुक जाना नहीं; इक घर सजाना है रात भर, नैना जगते रहना, सोना नहीं! ©Rachit Kulshrestha

#Stars

People who shared love close

More like this

Trending Topic