#for_girls सुनो लड़कियों, ❤️ जो कर सको तो इतना करना | हिंदी Video

"#for_girls सुनो लड़कियों, ❤️ जो कर सको तो इतना करना, कि तुम्हारी अगली आने वाली नस्लों की हर बेटी को, खिलौने के नाम पर बस किचन सेट ना मिले, तुम उन्हें भी बंदूकों से खेलने देना। जो कर सको तो इतना करना, कि चाहे रोटी गोल बनाना ना सिखा सको उसको, जूडो कराटे सिखा देना, ताकि आँखों में आँखें डाल मुँह नोच सके वो, वहशी हैवानों, दरिंदों का। सुनो लड़कियों, जब माँ बनो बरसों बाद, तो याद करना वो सारे लम्हें, जब माँ ने मुँह फेर लेने को कहा था, जब दादी ने किसी से ना कहने को कहा था, जब आँखों ही आँखों में दी घुड़की से सहमी थी तुम, जब किसी अधेड़ ने बेशर्मी से हँसते हुए छुआ था, उन अनगिनत लम्हों को बेबाकी से गिना देना तुम, आने वाली नस्ल के हर ‘नर’ और बेटियों को, ताकि बेटियाँ चुप ना रहना सीखें, ताकि नर, बेटे बनना सीखें, तुम इन लम्हों को यूँ ही ज़ाया मत होने देना। और कर सको तो ये भी करना, कि जब तुम्हारा लाडला चिराग, थोड़ी सी चोट खाकर रोने लगे, तो कोई ये ना कहे उसको, ‘लड़की है क्या? बात बात पर रो देता है’ सुनो तुम उसे रोना ज़रूर सिखा देना। जो कर सको तो अपने लाडले के कॉलेज के पहले दिन ही, समझाना उसे बिठा, बेझिझक और बेबाक कि उसकी और उसके जैसे लाडलों की माँओं, चाचियों और दीदियों ने क्या सहा है, उनको किसने, कैसे, कब और कहाँ जबरदस्ती छुआ है, तुम उसे इस नस्ल के मर्दों सा मत होने देना। सुनो लड़कियों, जो कर सको तो इतना करना, कि टोक सको अपने प्रेमियों, पिताओं और भाइयों को हर गाली पर, कि किसी से कपड़ों से उसकी तरफ़ बढ़ने से हिचकें तुम्हारे दोस्त, कि अनसुना ना करो अपने बेटे के दोस्तों के मजाक, कि आटा, सब्जियों और चावल की मात्रा तय करने तक ना रह जाये तुम्हारी भूमिका घर में, जो कर सको तो इतना करना, कि हमारी आने वाली नस्ल बेहतर बन सके, कि आने वाली दुनिया इतनी घिनौनी ना हो, कि बेटियों के लिए अभ्यारण्य ना बनाने पड़ें, कि इंसानियत हर पल घुटती ना हो। सुनो लड़कियों तुमसे गुजारिश है, कि कर सको तो इस दुनिया को अपने लायक बना लेना, क्योंकि इस दुनिया को तुम्हारे लायक बना सकें, हम लड़के इस लायक नहीं हैं।"

#for_girls सुनो लड़कियों, ❤️ जो कर सको तो इतना करना, कि तुम्हारी अगली आने वाली नस्लों की हर बेटी को, खिलौने के नाम पर बस किचन सेट ना मिले, तुम उन्हें भी बंदूकों से खेलने देना। जो कर सको तो इतना करना, कि चाहे रोटी गोल बनाना ना सिखा सको उसको, जूडो कराटे सिखा देना, ताकि आँखों में आँखें डाल मुँह नोच सके वो, वहशी हैवानों, दरिंदों का। सुनो लड़कियों, जब माँ बनो बरसों बाद, तो याद करना वो सारे लम्हें, जब माँ ने मुँह फेर लेने को कहा था, जब दादी ने किसी से ना कहने को कहा था, जब आँखों ही आँखों में दी घुड़की से सहमी थी तुम, जब किसी अधेड़ ने बेशर्मी से हँसते हुए छुआ था, उन अनगिनत लम्हों को बेबाकी से गिना देना तुम, आने वाली नस्ल के हर ‘नर’ और बेटियों को, ताकि बेटियाँ चुप ना रहना सीखें, ताकि नर, बेटे बनना सीखें, तुम इन लम्हों को यूँ ही ज़ाया मत होने देना। और कर सको तो ये भी करना, कि जब तुम्हारा लाडला चिराग, थोड़ी सी चोट खाकर रोने लगे, तो कोई ये ना कहे उसको, ‘लड़की है क्या? बात बात पर रो देता है’ सुनो तुम उसे रोना ज़रूर सिखा देना। जो कर सको तो अपने लाडले के कॉलेज के पहले दिन ही, समझाना उसे बिठा, बेझिझक और बेबाक कि उसकी और उसके जैसे लाडलों की माँओं, चाचियों और दीदियों ने क्या सहा है, उनको किसने, कैसे, कब और कहाँ जबरदस्ती छुआ है, तुम उसे इस नस्ल के मर्दों सा मत होने देना। सुनो लड़कियों, जो कर सको तो इतना करना, कि टोक सको अपने प्रेमियों, पिताओं और भाइयों को हर गाली पर, कि किसी से कपड़ों से उसकी तरफ़ बढ़ने से हिचकें तुम्हारे दोस्त, कि अनसुना ना करो अपने बेटे के दोस्तों के मजाक, कि आटा, सब्जियों और चावल की मात्रा तय करने तक ना रह जाये तुम्हारी भूमिका घर में, जो कर सको तो इतना करना, कि हमारी आने वाली नस्ल बेहतर बन सके, कि आने वाली दुनिया इतनी घिनौनी ना हो, कि बेटियों के लिए अभ्यारण्य ना बनाने पड़ें, कि इंसानियत हर पल घुटती ना हो। सुनो लड़कियों तुमसे गुजारिश है, कि कर सको तो इस दुनिया को अपने लायक बना लेना, क्योंकि इस दुनिया को तुम्हारे लायक बना सकें, हम लड़के इस लायक नहीं हैं।

तुम ये सब करना

#justicefornikita🙏 #justiceforgirls
#StopViolenceOnGirls
#girlsresponsibility

#SpeakOutLoud

People who shared love close

More like this

Trending Topic