पहला प्यार- एक प्रेम कहानी हल्की हल्की गुलाबी ठंड | हिंदी Love

"पहला प्यार- एक प्रेम कहानी"

 पहला प्यार- एक प्रेम कहानी

पहला प्यार- एक प्रेम कहानी

हल्की हल्की गुलाबी ठंड का मौसम शुरू हो चुका था।हम अपने शायरियों में मशगूल अपना दिल एक लड़के को दे बैठे थे।वो लड़का कोई और नही , पड़ोस में ही रहने वाला वेद था।उसके हैंडसम होने पर कोई शक नही था पर मुझे खुद के खूबसूरती पर शक जरूर था।
उस दिन हम अपने छत पर खड़े होकर उन्हें शायरियां सुना रहे थे।और सामने की छत से वो चाय की चुस्कियों के साथ हमे लगातार देखते हुए मुस्कुरा रहे थे।हमने सोच लिया, ये सही मौका है दिल की बात बोलने का।हम इज़हार करने ही वाले थे....

"अरे नव्या उठ न, कितने देर सोओगी।पापा को ऑफिस में जरूरी काम है।तुम्हे उनके साथ जल्दी निकलना पड़ेगा।पेपर भी तो है तुम्हारा"-मम्मी किचन से लगातार बोलती जा रही थी।
हम जल्दी से तैयार होकर पापा के साथ बाहर आ गए।पर ये लो, विलेन के पति का वाहन ही पंक्चर था।पापा कैब से चले गए।और हम?
तभी मम्मी ने आकर कहा कि नव्या बाहर ही इंतेज़ार करो, हमने वेद को कॉल किया है वो तुम्हें छोड़ देगा।
ये सुनकर मेरे पेट मे तितलियां उड़ने लगी।मन ही मन खुशियों की सारी हद्द पार हो गयी।पेपर की टेंशन भूल सी ही गयी।
तभी वेद अपनी बाइक ले आये और हमे लेकर कॉलेज की तरफ निकल गए।अपने जिंदगी के इस अनोखे पल को हम पूरा जीना चाहते थे।तभी वेद ने बाइक एक चाय की टपरी पर रोक दी।और बोले कि आप यही रुकिए हम अभी आते है।

People who shared love close

More like this

Trending Topic