पृथ्वी हमारा घर है सदियों से इसे pollution से बचा लो
नहीं तो अगर ये नष्ट हुई तो आप भी नहीं बचेंगे
तूफ़ान, सुनामी, भूकंप, कितनों की जान लेंगे
धरती खुद अपने आप क़ो बचाती है पर इंसान धरती क़ो
खाली कर रहा है, तेल खनिज निकाल कर और धरती क़ो
काले धुए से भर रहा है हमारे धरती क़ो धकती ओजोन लेयर क़ो
नस्ट कर उसमे छेद कर रहा है जिस कारण सूरज की अति भयानक
गर्मी क़ो धरती पर enter करने दे रहा है, अगर ये छेद बड़ता चला
गया तो सोचो हानिकारक किरणे कितनी चीज बर्बाद कर देगी
धरती का तापमान बड़ जाऐगा कही ज्यादा गर्मी तो कही ज्यादा
सर्दी, लोगो का जीना मुश्किल हो जाऐगा, science जितना आगे बड़ रहा
है उतना ही प्रदुषण बड़ रहा है, नई नई बीमारिया जन्म ले रही है
कोरोना क़ो ही ले लो, लाखों क़ो निगल ली, ये तो शुरुवात है आने पता
नहीं क्या क्या होगा, इंसान ना मिट जाए, धरती इंसान से खाली ना हो जाए,
सोचो विचारों और जल थल और वायु मे हो रहे pollutions क़ो रोको ✌️
सावधान 🙏🏼
©POOJA UDESHI
#WorldOzoneDay