एक बार एक Racing Competition हो रहा था और रेस का Last Round था। जो Racer सबसे तेज और सबसे आगे दौड़ रहा था वो अचानक गिर गया और बांकी Racers से पीछे हो गया. उस Racer को गिरता हुवा देख Commentator बोला, “अब ये रेस नहीं जीत पायेगा और न ही First आ पायेगा ”.
उस Racer ने ये बात सुनी और मन ही मन खुद से बोला, “ रेस अभी खत्म नहीं हुई और मैं अभी हारा नहीं”। वो उठा और उसने अपनी पूरी Strength के साथ दौड़ना शुरू किया, और आंखिर में वो 3rd आया और Race जीत गया।
ये छोटी सी Motivational kahani ये बात सिखाती है की जब तक उम्मीद है तब तक जीत मुमकिन है। इस बात से फर्क नहीं पड़ता की आप First आयें या Last। जरुरी है वो उम्मीद जो आपको लाइफ की रेस में हर वक़्त दौड़ने पर मजबूर करे। हम जो भी काम करते हैं उसमे Success पाना ही हमारी जीत है।
जिंदगी में बहुत से लोग हमसे आगे रहेंगे और बहुत से लोग हमसे पीछे भी रहेंगे। लेकिन हमारा Competition उन लोगों से नहीं बल्कि खुद से है। हमें अपनी लाइफ की रेस में गिरना भी है और फिर सम्भलना भी है और अपनी जीत की उम्मीद को हमेसा बनाये रखना है।
©Viral motivational (SUCCESS STEPS)
#Race