कुछ लोग मय्यत पर ऐसे रोते हैं जैसे उनके रोने से म | हिंदी विचार

"कुछ लोग मय्यत पर ऐसे रोते हैं जैसे उनके रोने से मुर्दा जिन्दा हो जायेगा और अगर जिन्दा हो भी जाता तो कौन सा लोग उसे जिन्दा रहने देते, लोगो को तो बस किसी के मरने पर ही उसकी सारी अच्छाई दिखाई देती हैं वरना उसके जिन्दा रहने पर तो उससे बुरा और इन मगरमछ के आँसू बहाने वालों से अच्छा कोई नहीं, इन लोगों को तो oscar award मिलना चाहिए, बहुत अच्छे से रोने की acting करते हैं, माना कि इंसान को बुरा लगता हैं आँसू भी निकलते हैं, पर चीखना -चिलाना ये सब क्या होता हैं? 23/8/24 ⏰12:27 p. m. (Ubaida khatoon S S) ✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui"

 कुछ लोग मय्यत पर ऐसे रोते हैं 
जैसे उनके रोने से मुर्दा जिन्दा हो जायेगा
और अगर जिन्दा हो भी जाता तो कौन सा 
लोग उसे जिन्दा रहने देते, 
लोगो को तो बस किसी के मरने पर ही 
उसकी सारी अच्छाई दिखाई देती हैं
वरना उसके जिन्दा रहने पर तो उससे बुरा 
और इन मगरमछ के आँसू बहाने वालों से अच्छा कोई नहीं, 
इन लोगों को तो oscar award मिलना चाहिए, 
बहुत अच्छे से रोने की acting करते हैं, 
माना कि इंसान को बुरा लगता हैं
आँसू भी निकलते हैं, पर चीखना -चिलाना 
ये सब क्या होता हैं? 
23/8/24
⏰12:27 p. m. 
(Ubaida khatoon S S) ✍️

©Ubaida khatoon Siddiqui

कुछ लोग मय्यत पर ऐसे रोते हैं जैसे उनके रोने से मुर्दा जिन्दा हो जायेगा और अगर जिन्दा हो भी जाता तो कौन सा लोग उसे जिन्दा रहने देते, लोगो को तो बस किसी के मरने पर ही उसकी सारी अच्छाई दिखाई देती हैं वरना उसके जिन्दा रहने पर तो उससे बुरा और इन मगरमछ के आँसू बहाने वालों से अच्छा कोई नहीं, इन लोगों को तो oscar award मिलना चाहिए, बहुत अच्छे से रोने की acting करते हैं, माना कि इंसान को बुरा लगता हैं आँसू भी निकलते हैं, पर चीखना -चिलाना ये सब क्या होता हैं? 23/8/24 ⏰12:27 p. m. (Ubaida khatoon S S) ✍️ ©Ubaida khatoon Siddiqui

#Ubaidakhatoon #ubaidawrites
#Thoughts #Death

People who shared love close

More like this

Trending Topic