White आज खुशी का दिन है यारों आओ देश के वीरों की ब | हिंदी कविता Video

"White आज खुशी का दिन है यारों आओ देश के वीरों की बात करें। हिन्दोस्तां से प्यारा कोई और नही आओ देश के वीरों की बात करें। दुनिया को दिखाया है हमने मिलके रहते हैं कैसे यहाँ, यही बात लोगों को चुभती है यारों आओ देश के वीरों की बात करें। वतन का नक़्शा मेरे सीने में है कहो तो चीर के दिखला दे, सबूत मत मांग मेरा लहू भी तिरंगा है आओ देश के वीरों की बात करें। सुभाष चन्द्र बोस के हर लफ्ज़ो से लोगों के अंदर खौफ़ ख़त्म, जापान में अपनी सेना बनाकर फिरंगियों को ललकारा आओ देश के वीरों की बात करें। बिना लड़े बिना हथियार उठाये आंदोलन से भी अंग्रेज़ घबरा गए, साबरमती के संग गांधी जी ने देश प्रेम जगाया आओ देश के वीरों की बात करें। टीपू से भी ब्रिटिश लोग खौफ खाते फिरते थे उनके रॉकेट जंगी बेड़ो से, आखरी सांस तक लड़कर देश के लिए क़ुर्बान हुआ आओ देश के वीरों की बात करें। भगत सिंह राजगुरू सुखदेव ये सब असेम्बली में बम फोड़ कर इन्क़लाब के नारों से एलान ए जंग किया, फाँसी के फंदे चूम के देश के लिए क़ुर्बान हुए आओ देश के वीरों की बात करें। शाहजहांपुर से काकोरी के बीच चलती ट्रेन से अंग्रेजी हथियारों के बक्सों को अशफ़ाक़ उल्ला खान ने हथौड़ी से कई वार किये, लूट कर ले गए सब क्रांतिकारी फिरंगियों का जीना हराम हुआ आओ देश के वीरों की बात करें। जनरल दायर की क्रूरता ने जलियांवाला बाग के चलते देशवासियों को झकझोर रख दिया, बदले की आग लेके लन्दन चले उधम सिंह जनरल दायर को मार गिराया आओ देश के वीरों की बात करें। आजादी के चलते चाचा नेहरू जी ने जो बागडोर संभाली वो सोने के अक्षरों में लिख गया, पंचवर्षीय योजनाओं को जन जन तक पहुँचा कर लोगों को जीना सिखाया आओ देश के वीरों की बात करें। अल्फ्रेड पार्क में जब अंग्रेजों ने चन्द्रशेखर आजाद को घेर लिया तब वो घायल बैठे थे दरख्तों की छांव में, आजाद हूँ आजाद रहूंगा और आजाद ही मरूँगा यह कहके खुद को गोली से उड़ाया आओ देश के वीरों के की बात करें। मेरे देश के वीरों की कुर्बानियों की कहांनियाँ भरी पड़ी लिखते लिखते रो दोगे, सब लोग मिलकर यह कसम खाएं आपस में बैर न रख कर देश को आगे ले जाएं आओ देश के वीरों की बात करे। जश्न आजादी में इतने मशगूल हो जाते हैं रोड सड़कों पर अगले दिन तिरंगे पड़े मिलेंगे, यह तिरंगा आन बान शान है देश के लिए और हमारे लिए इन्हें उठा कर चूम कर सीने से लगाकर रख लेना आओ देश के वीरों की बात करें। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में नफ़रत करना छोड़ दो सभी लोग मिलके जश्ने आजादी में झूमे गायें आओ देश के वीरों की बात करें। यह नफरत मज़हब जात पात करने वालो से खुदा बचाये ऐसे लोगों से, आपस में लड़कर देश न तोड़ो सब मिलके एक साथ बोलो हम सब हिंदुसतानी है आओ देश के वीरों की बात करें। **लेखक कमर शेख** ©Mohd Kamruzzama "

White आज खुशी का दिन है यारों आओ देश के वीरों की बात करें। हिन्दोस्तां से प्यारा कोई और नही आओ देश के वीरों की बात करें। दुनिया को दिखाया है हमने मिलके रहते हैं कैसे यहाँ, यही बात लोगों को चुभती है यारों आओ देश के वीरों की बात करें। वतन का नक़्शा मेरे सीने में है कहो तो चीर के दिखला दे, सबूत मत मांग मेरा लहू भी तिरंगा है आओ देश के वीरों की बात करें। सुभाष चन्द्र बोस के हर लफ्ज़ो से लोगों के अंदर खौफ़ ख़त्म, जापान में अपनी सेना बनाकर फिरंगियों को ललकारा आओ देश के वीरों की बात करें। बिना लड़े बिना हथियार उठाये आंदोलन से भी अंग्रेज़ घबरा गए, साबरमती के संग गांधी जी ने देश प्रेम जगाया आओ देश के वीरों की बात करें। टीपू से भी ब्रिटिश लोग खौफ खाते फिरते थे उनके रॉकेट जंगी बेड़ो से, आखरी सांस तक लड़कर देश के लिए क़ुर्बान हुआ आओ देश के वीरों की बात करें। भगत सिंह राजगुरू सुखदेव ये सब असेम्बली में बम फोड़ कर इन्क़लाब के नारों से एलान ए जंग किया, फाँसी के फंदे चूम के देश के लिए क़ुर्बान हुए आओ देश के वीरों की बात करें। शाहजहांपुर से काकोरी के बीच चलती ट्रेन से अंग्रेजी हथियारों के बक्सों को अशफ़ाक़ उल्ला खान ने हथौड़ी से कई वार किये, लूट कर ले गए सब क्रांतिकारी फिरंगियों का जीना हराम हुआ आओ देश के वीरों की बात करें। जनरल दायर की क्रूरता ने जलियांवाला बाग के चलते देशवासियों को झकझोर रख दिया, बदले की आग लेके लन्दन चले उधम सिंह जनरल दायर को मार गिराया आओ देश के वीरों की बात करें। आजादी के चलते चाचा नेहरू जी ने जो बागडोर संभाली वो सोने के अक्षरों में लिख गया, पंचवर्षीय योजनाओं को जन जन तक पहुँचा कर लोगों को जीना सिखाया आओ देश के वीरों की बात करें। अल्फ्रेड पार्क में जब अंग्रेजों ने चन्द्रशेखर आजाद को घेर लिया तब वो घायल बैठे थे दरख्तों की छांव में, आजाद हूँ आजाद रहूंगा और आजाद ही मरूँगा यह कहके खुद को गोली से उड़ाया आओ देश के वीरों के की बात करें। मेरे देश के वीरों की कुर्बानियों की कहांनियाँ भरी पड़ी लिखते लिखते रो दोगे, सब लोग मिलकर यह कसम खाएं आपस में बैर न रख कर देश को आगे ले जाएं आओ देश के वीरों की बात करे। जश्न आजादी में इतने मशगूल हो जाते हैं रोड सड़कों पर अगले दिन तिरंगे पड़े मिलेंगे, यह तिरंगा आन बान शान है देश के लिए और हमारे लिए इन्हें उठा कर चूम कर सीने से लगाकर रख लेना आओ देश के वीरों की बात करें। हिन्दू मुस्लिम सिख ईसाई आपस में नफ़रत करना छोड़ दो सभी लोग मिलके जश्ने आजादी में झूमे गायें आओ देश के वीरों की बात करें। यह नफरत मज़हब जात पात करने वालो से खुदा बचाये ऐसे लोगों से, आपस में लड़कर देश न तोड़ो सब मिलके एक साथ बोलो हम सब हिंदुसतानी है आओ देश के वीरों की बात करें। **लेखक कमर शेख** ©Mohd Kamruzzama

#happy_independence_day @shiza @Anshu writer निज़ाम खान नन्हीं कवयित्री sangu... Ankit verma 'utkarsh'

People who shared love close

More like this

Trending Topic