White जिंदगी भी एक सतरंज की खेल की तरह है
जिंदा रहने के लिए कही चालें चलनी पड़ती है
वहम, इच्छा आकांक्षाओं को मारना पड़ता है
कोई साथ चलता है तो कोई करता है साथ चलने का ढोंग
कुछ प्यादे ऐसे होते है जिन्हें अपना बलिदान देना पड़ता है
आखिर तक हुकुम चलाने के लिए,
कोई और का जिंदा रहना जरूरी है इसके लिए..
राजा की तरह एक ही जगह हिल सकते है
सोसाइटी का प्रेशर जो रहता है मौत की तरह मंडराता हुआ
बेलगाम घोड़ा की भी अपनी चाल सिर्फ ढाई घर जो चल पाता
उसकी लगाम भी जैसे "न जाने वो लोग क्या कहेंगे?" वाले
किसी अनजान के हात में हो
ख़ुद और जिंदगी के बीच हर वक्त चलती हुई चालें
इस उम्मीद में हमेशा रहते है की
रानी और हाथी आके मुश्किलोंसे बचा लें
ऊंट की तरह कभी चाल टेढ़ी करके,
रास्ता बदल के जिंदगी सवारने के लिए
ये जंग होती है ख़ुद की ख़ुदसे जितने के लिए
©Vaishnavi Pathak
#International_Chess_Day #Battle #Life #gameofchess #lifeandchess
#contrast #lifelessons #people #ChangeWithin