इस संसार में
एक इंसान भिखारी हैं
क्योंकि हर चीज हम लोग भगवान से मानते हैं
खुशी और प्रशंसा और धन संपदा सब चीज हम लोग भगवान से ही मांगते हैं
हमारा इच्छा का पात्र कभी नहीं भरता हैं
और हम हमेशा भगवान से विनती करते रहते हैं प्रार्थना करते रहते हैं एक भिखारी के माफीक उनसे ही सब चीज मांगते हैं
सबसे बड़े भिखारी मनुष्य हैं सब कुछ होने के बाद भी कुछ नहीं होता हैं
हमने अपने कर्म से पुण्य को अर्जित करना चाहिए ताकि हमारे शरीर के अंतिम घड़ी के बाद हमारी आत्मा को पुण्य और प्रभु के चरणों में दर्शन की प्राप्ति हो
©person
इस संसार में
एक इंसान भिखारी हैं
क्योंकि हर चीज हम लोग भगवान से मानते हैं
खुशी और प्रशंसा और धन संपदा सब चीज हम लोग भगवान से ही मांगते हैं
हमारा इच्छा का पात्र कभी नहीं भरता हैं
और हम हमेशा भगवान से विनती करते रहते हैं प्रार्थना करते रहते हैं एक भिखारी के माफीक उनसे ही सब चीज मांगते हैं
सबसे बड़े भिखारी मनुष्य हैं सब कुछ होने के बाद भी कुछ नहीं होता हैं
हमने अपने कर्म से पुण्य को अर्जित करना चाहिए ताकि हमारे शरीर के अंतिम घड़ी के बाद हमारी आत्मा को पुण्य और प्रभु के चरणों में दर्शन की प्र