यह बह स्थान ,
जहां कुछ ढूंढने से भी नहीं मिलता ,
लेकिन कुछ बिना ढूंढें मिल जाता है ।
यह बह स्थान जहां ,
विद्यालय ढूंढने पड़ते है
लेकिन विद्यार्थी बिना ढूंढें मिल जाते है
यह बह स्थान जहां कूड़ा ढूंढना पड़ता है ,
लेकिन सफाई करने वाले बिना ढूंढें मिल जाते है ।
यह बह स्थान जहां गाड़ियां ढूंढनी पड़ती है ,
लेकिन सड़के बिना ढूंढें मिल जाती है ।
यह बह स्थान जहां सरकारी कर्मचारी ढूंढने पड़ते है ,
लेकिन किसान बिना ढूंढें मिल जाते है।
यह बह स्थान जहां सुविधाएं ढूंढनी पड़ती है ,
लेकिन सुकून बिना ढूंढें मिल जाता है ।
यह बह स्थान जहां दुश्मन ढूंढने पर भी नहीं ,
लेकिन अपने बिना ढूंढें मिल जाते है
यह बह स्थान जिसे जन्नत कहने में संकोच नहीं ।
©Divya Hariwanshi
#village poetry in hindi