relationship quotes . ईर्ष्या की रवानी सुनो | हिंदी कविता

"relationship quotes . ईर्ष्या की रवानी सुनो ! ईर्ष्या की रवानी में, अब तो हो रही है मनमानी। उसकी आँखो में तो है यारा, लहु और छलकता है पानी। ------------------------------ सफ़लता पर जलने वाले मेरी सफ़लता पर जलने वाले, काग भसुन्डी को मेरा सलाम। नफ़रत की कील ठोकने वाले, देखना इक दिन हो जाएंँगे नीलाम।। -------------------------------------- तेरी हंँसी में ईर्ष्या झलकती है तेरी हंँसी में क्यूँ ईर्ष्या झलकती है, ये खामोशी तेरी अंगड़ाई भरती है। न घूर तू मुझे ईर्ष्या भरी नज़रों से, तेरी नज़रें तो क़ातिलाना लगती हैं।। *संदीप कुमार'विश्वास'* रेणु गाँव, औराही-हिंगना फारबिसगंज, अररिया-बिहार ©संदीप"

 relationship quotes .
    
ईर्ष्या की रवानी

सुनो ! ईर्ष्या की रवानी में,
अब तो हो रही है मनमानी।
उसकी आँखो में तो है यारा,
लहु और छलकता है पानी।
              ------------------------------             
सफ़लता पर जलने वाले

मेरी सफ़लता पर जलने वाले,
काग भसुन्डी को मेरा सलाम।
नफ़रत की कील ठोकने वाले,
देखना इक दिन हो जाएंँगे नीलाम।।
--------------------------------------
तेरी हंँसी में ईर्ष्या झलकती है

तेरी हंँसी में क्यूँ ईर्ष्या झलकती है, 
ये खामोशी तेरी अंगड़ाई भरती है।
न घूर तू मुझे ईर्ष्या भरी नज़रों से,
तेरी नज़रें तो क़ातिलाना लगती हैं।।

*संदीप कुमार'विश्वास'*
रेणु गाँव, औराही-हिंगना 
फारबिसगंज, अररिया-बिहार

©संदीप

relationship quotes . ईर्ष्या की रवानी सुनो ! ईर्ष्या की रवानी में, अब तो हो रही है मनमानी। उसकी आँखो में तो है यारा, लहु और छलकता है पानी। ------------------------------ सफ़लता पर जलने वाले मेरी सफ़लता पर जलने वाले, काग भसुन्डी को मेरा सलाम। नफ़रत की कील ठोकने वाले, देखना इक दिन हो जाएंँगे नीलाम।। -------------------------------------- तेरी हंँसी में ईर्ष्या झलकती है तेरी हंँसी में क्यूँ ईर्ष्या झलकती है, ये खामोशी तेरी अंगड़ाई भरती है। न घूर तू मुझे ईर्ष्या भरी नज़रों से, तेरी नज़रें तो क़ातिलाना लगती हैं।। *संदीप कुमार'विश्वास'* रेणु गाँव, औराही-हिंगना फारबिसगंज, अररिया-बिहार ©संदीप

People who shared love close

More like this

Trending Topic