गम ये खतम हो जाए अगर
न खुशी का मोल समझमें आता ।
इक हंसी का महत्त्व पुछो जरा उनको
जिनको है आंसुओं की किमत करना आता ।
गलतियां स्विकारना सिखे सभी अगर
न पश्चात्ताप करना आता
बातों से दिल जितना आता अगर सभी को
तो दिल की खुशी ढुंढना सबको आता ।
मुस्कुराहट दरवाजे पर दस्तक दे खडी हो अगर
खुशी के मारे पागल न हो जाना
खयाल रखे इस बात का भी
कभी ना कभी है हर किसी को रोना ।
अंधेरे से अंधेरे को मिटाया नहीं जाता
आग से आग को बुझाया नहीं जाता
करम अच्छे करो जनाब
युही किस्मत पलटना कष्ट के बिना नहीं हो पाता ।
बिन मांगे मिल जाए सब कुछ अगर तो
कष्ट का अनुभव किसी को न आता
सुधरने का प्रयास करते रहो
ये मौका जिंदगी में बार बार नहीं आता ।
©Tormal Bharti
#navaratri