कितना अच्छा होता है एक-दूसरे को बिना जाने पास-पा | हिंदी कविता Video

"कितना अच्छा होता है एक-दूसरे को बिना जाने पास-पास होना और उस संगीत को सुनना जो धमनियों में बजता है, उन रंगों में नहा जाना जो बहुत गहरे चढ़ते-उतरते हैं। शब्दों की खोज शुरू होते ही हम एक-दूसरे को खोने लगते हैं और उनके पकड़ में आते ही एक-दूसरे के हाथों से मछली की तरह फिसल जाते हैं। हर जानकारी में बहुत गहरे ऊब का एक पतला धागा छिपा होता है, कुछ भी ठीक से जान लेना ख़ुद से दुश्मनी ठान लेना है। कितना अच्छा होता है एक-दूसरे के पास बैठ ख़ुद को टटोलना, और अपने ही भीतर दूसरे को पा लेना। ©Shivangi Priyaraj "

कितना अच्छा होता है एक-दूसरे को बिना जाने पास-पास होना और उस संगीत को सुनना जो धमनियों में बजता है, उन रंगों में नहा जाना जो बहुत गहरे चढ़ते-उतरते हैं। शब्दों की खोज शुरू होते ही हम एक-दूसरे को खोने लगते हैं और उनके पकड़ में आते ही एक-दूसरे के हाथों से मछली की तरह फिसल जाते हैं। हर जानकारी में बहुत गहरे ऊब का एक पतला धागा छिपा होता है, कुछ भी ठीक से जान लेना ख़ुद से दुश्मनी ठान लेना है। कितना अच्छा होता है एक-दूसरे के पास बैठ ख़ुद को टटोलना, और अपने ही भीतर दूसरे को पा लेना। ©Shivangi Priyaraj

#BehtaLamha

People who shared love close

More like this

Trending Topic