अक्सर हमने सभी को कहते हुए सुना है की वृक्ष लगाओ, वृक्षों से जीवन है, वृक्ष है तो जीवन है, लोग सिर्फ कहते है और सुनते है,
एक इंसान को प्रतिदिन कम से कम 500 ltr ऑक्सीजन की जरूरत होती है और एक वृक्ष प्रतिदिन कम से कम 250 ltr ऑक्सीजन देता है ,
तो 1 व्यक्ति की ऑक्सीजन पूर्ति के लिए 2 वृक्ष की आवश्यकता होती है,
तो क्या हमारे अध्यापक हमारे आसपास के लोग क्या सभी जो कहते है और वृक्ष की महिमा को समझते है उन्होंने 2 वृक्ष लगाया
नही लगाया ,
तो क्या हो अगर दुनिया का हर इंसान अपने हिस्से के 2 वृक्ष लगाए ,
तो हम एक अच्छे और बेहद जरूरी पर्यावरण के दूषण को रोक पाएंगे और एक अच्छे परिवेश का निर्माण कर सकेंगे
तो आप सब भी अपने हिस्से के 2 वृक्ष जरूर लगाएं
Happy world environment day 🙏
©SAHIR PANDEY
Happy world environment day
#WorldEnvironmentDay
#stay_home_stay_safe