हमें अंत तक लड़ना होगा जीवन एक महासंग्राम है, | हिंदी कविता

"हमें अंत तक लड़ना होगा जीवन एक महासंग्राम है, हर हाल में इससे लड़ने का साहस करना होगा। हार का डर भीतर हरगिज़ न रहे, हमें अंत तक लड़ना होगा, ये अगर गमों का सागर बन सामने आए, तो हर हाल में इसे तरना होगा, भीरूता से परे होकर वीरता से कार्य करना होगा बुज़दिलों की भांति हारकर मरना कदापि उचित नहीं, हमें अंत तक लड़ना होगा।। न कोई संगी और न कोई साथी होगा, बस संग अपने साहस रहे, इतना ही काफ़ी होगा। हम लड़ने के लिए समर्थ हैं, हर क़दम पर हमारी इसी दृढ़ विश्वास की नींव को हिलाया जायेगा, इस सफ़र में आगे बढ़ते–बढ़ते हर दफा हमें खौफ़ का ज़हर भी पिलाया जायेगा। बावजूद इसके भी हमें कदापि न मरना होगा, हम बुज़दिल नहीं हैं, हमें अंत तक लड़ना होगा।। जीवन का ये सफ़र कई बार मन को भाएगा नहीं, भीतर से पराजित होने का डर भी जायेगा नहीं। किसी भी हाल में हमें पीछे नहीं मुड़ना होगा पूरी सामर्थ्य के साथ इस रास्ते पर आगे बढ़ना होगा। अन्यथा हम जीवन को व्यर्थ में चर रहे होंगे, जिंदा होकर भी पल-पल मर रहे होंगे। ऐसा न हमें करना होगा, हम बुज़दिल नहीं हैं, हमें अंत तक लड़ना होगा।। ©Deepa Ruwali"

 हमें अंत तक लड़ना होगा 

  जीवन एक महासंग्राम है, 
      हर हाल में इससे लड़ने का साहस करना होगा।
 हार का डर भीतर हरगिज़ न रहे,
              हमें अंत तक लड़ना होगा,
ये अगर गमों का सागर बन सामने आए,
     तो हर हाल में इसे तरना होगा,
भीरूता से परे होकर वीरता से कार्य करना होगा
       बुज़दिलों की भांति हारकर मरना कदापि उचित नहीं,
हमें अंत तक लड़ना होगा।।

  न कोई संगी और न कोई साथी होगा,
  बस संग अपने साहस रहे, इतना ही काफ़ी होगा।
    हम लड़ने के लिए समर्थ हैं,
     हर क़दम पर हमारी इसी दृढ़ विश्वास की नींव को हिलाया जायेगा,
     इस सफ़र में आगे बढ़ते–बढ़ते हर दफा हमें खौफ़ का ज़हर भी पिलाया जायेगा।
     बावजूद इसके भी हमें कदापि न मरना होगा,
 हम बुज़दिल नहीं हैं,
 हमें अंत तक लड़ना होगा।।

   जीवन का ये सफ़र कई बार  मन को भाएगा नहीं,
         भीतर से पराजित होने का डर भी जायेगा नहीं।
किसी भी हाल में हमें पीछे नहीं मुड़ना होगा
        पूरी सामर्थ्य के साथ इस रास्ते पर आगे बढ़ना होगा।
अन्यथा हम जीवन को व्यर्थ में चर रहे होंगे,
   जिंदा होकर भी पल-पल मर रहे होंगे।
   ऐसा न हमें करना होगा, 
   हम  बुज़दिल नहीं हैं,
   हमें अंत तक लड़ना होगा।।

©Deepa Ruwali

हमें अंत तक लड़ना होगा जीवन एक महासंग्राम है, हर हाल में इससे लड़ने का साहस करना होगा। हार का डर भीतर हरगिज़ न रहे, हमें अंत तक लड़ना होगा, ये अगर गमों का सागर बन सामने आए, तो हर हाल में इसे तरना होगा, भीरूता से परे होकर वीरता से कार्य करना होगा बुज़दिलों की भांति हारकर मरना कदापि उचित नहीं, हमें अंत तक लड़ना होगा।। न कोई संगी और न कोई साथी होगा, बस संग अपने साहस रहे, इतना ही काफ़ी होगा। हम लड़ने के लिए समर्थ हैं, हर क़दम पर हमारी इसी दृढ़ विश्वास की नींव को हिलाया जायेगा, इस सफ़र में आगे बढ़ते–बढ़ते हर दफा हमें खौफ़ का ज़हर भी पिलाया जायेगा। बावजूद इसके भी हमें कदापि न मरना होगा, हम बुज़दिल नहीं हैं, हमें अंत तक लड़ना होगा।। जीवन का ये सफ़र कई बार मन को भाएगा नहीं, भीतर से पराजित होने का डर भी जायेगा नहीं। किसी भी हाल में हमें पीछे नहीं मुड़ना होगा पूरी सामर्थ्य के साथ इस रास्ते पर आगे बढ़ना होगा। अन्यथा हम जीवन को व्यर्थ में चर रहे होंगे, जिंदा होकर भी पल-पल मर रहे होंगे। ऐसा न हमें करना होगा, हम बुज़दिल नहीं हैं, हमें अंत तक लड़ना होगा।। ©Deepa Ruwali

#traintrack #Life #kavita #Poetry #thought #writing #writer

People who shared love close

More like this

Trending Topic