Raavan अंतर्मन से रावण भी राम जी का फैन हुआ। रावण | हिंदी Poetry

"Raavan अंतर्मन से रावण भी राम जी का फैन हुआ। रावण की जनता मे जब कानाफूसी छाई राम नाम के पत्थर तैरे,राम सेतु का काम जारी।। जिनके राजा के पत्थर तक तैरे वह हाल क्या?राक्षसों का कर डालेंगे यह खबर जब भयभीत जनता की रावण के पास गई ।। रावण हँसा और सोचा मन में जनता का मनोबल ना टूटने देगा।। चाहे कुछ भी हो जाए पर हार से पहले हार ना मानेगा। । रावण बोला रावण नाम के पत्थर भी तैरेगा चलो समुंदर किनारे दिखाता हूं लिखा गया जब रावण का नाम तैराया गया समुंदर में बाहर से विश्वासी अंदर से भयभीत ।। फिरभी छोड़ते हुए पत्थर पानी में रावण बोला जा पत्थर पानी में प्रार्थना करके बोला कुछ ऐसे वचन सौगंध है तुझे श्रीराम की जो तू डूबा ।। अंत में हुआ जो देखकर चकित रावण और रावण की जनता हो जाती है। रावण नाम का पत्थर तैरा राम जी की कृपा का वो पात्र हुआ।। ©Andaaz bayan"

 Raavan  अंतर्मन से रावण भी राम जी का फैन हुआ।
रावण की जनता मे जब कानाफूसी छाई
राम नाम के पत्थर तैरे,राम सेतु का काम जारी।।

जिनके राजा के पत्थर तक तैरे 
वह हाल क्या?राक्षसों का कर डालेंगे
यह खबर जब भयभीत जनता की 
रावण के पास गई ।।

रावण हँसा और सोचा मन में 
जनता का मनोबल ना टूटने देगा।। 
चाहे कुछ भी हो जाए पर
हार से पहले हार ना मानेगा। ।

रावण बोला रावण नाम के पत्थर भी तैरेगा 
चलो समुंदर किनारे दिखाता हूं  
लिखा गया जब रावण का नाम
तैराया गया समुंदर में 
बाहर से विश्वासी अंदर से भयभीत ।।

फिरभी छोड़ते हुए पत्थर पानी में
रावण बोला जा पत्थर पानी में
प्रार्थना करके बोला कुछ ऐसे वचन
सौगंध है तुझे श्रीराम की जो तू डूबा ।।

अंत में हुआ जो देखकर चकित 
रावण और रावण की जनता हो जाती है।
रावण नाम का पत्थर तैरा
राम जी की कृपा का वो पात्र हुआ।।

©Andaaz bayan

Raavan अंतर्मन से रावण भी राम जी का फैन हुआ। रावण की जनता मे जब कानाफूसी छाई राम नाम के पत्थर तैरे,राम सेतु का काम जारी।। जिनके राजा के पत्थर तक तैरे वह हाल क्या?राक्षसों का कर डालेंगे यह खबर जब भयभीत जनता की रावण के पास गई ।। रावण हँसा और सोचा मन में जनता का मनोबल ना टूटने देगा।। चाहे कुछ भी हो जाए पर हार से पहले हार ना मानेगा। । रावण बोला रावण नाम के पत्थर भी तैरेगा चलो समुंदर किनारे दिखाता हूं लिखा गया जब रावण का नाम तैराया गया समुंदर में बाहर से विश्वासी अंदर से भयभीत ।। फिरभी छोड़ते हुए पत्थर पानी में रावण बोला जा पत्थर पानी में प्रार्थना करके बोला कुछ ऐसे वचन सौगंध है तुझे श्रीराम की जो तू डूबा ।। अंत में हुआ जो देखकर चकित रावण और रावण की जनता हो जाती है। रावण नाम का पत्थर तैरा राम जी की कृपा का वो पात्र हुआ।। ©Andaaz bayan

#Ravana @lekhak sandesh Sudha Tripathi @suresh anjaan @Rakesh Srivastava A k sahu

People who shared love close

More like this

Trending Topic