रात भर नहीं सोई थी गंभीर सोच में खोई थी
कल का उगता सूरज कैसा दिन दिखाएगा
खुशियों से जगमग सूरज रोशन कर जाएगा
यह कल का दिन ग्रहण में बदल जाएगा
मैंने भी सोच से कह दिया नहीं खोया है मेरा हौसला
ग्रहण के घनघोर अंधेरे में उम्मीद कर दिया जलाऊंगी
अपने साथ औरों की जिंदगी में भी खुशियां फैला लूंगा
चंदन की खुशबू की तरह फैल जाऊंगी
गंगाजल की तरह जग को पवित्र बनाऊंगी
फूलों की तरह खिल खिलाऊंगी
आशीर्वाद और प्रेम का अमृत सबको पिलाऊंगी
भारत की भूमि पर आशा की किरण सजाऊंगी
©Priyanka Thakur
#alone