सीख देने वाले इस भू तल में गुरु देवतुल्य इंसान है | हिंदी कविता

"सीख देने वाले इस भू तल में गुरु देवतुल्य इंसान है जीवन में सफलता के पीछे गुरु ही हमारी पहचान है जीवन में घोर अंधेरा हो तब गुरु ही मात्र समाधान है गुरु ज्ञान की खान है हम भटको का जीवन दान है शिष्य ऊंचाई पर हो तो वो अपने गुरु का अभिमान है सदियों से गुरु शिष्य का रिश्ता आदर और सम्मान है गुरु बिना व्यर्थ है जीवन क्या तुमको इसका भान है पकड़ लो अंगुली गुरु की बेटा इस कलयुग में गुरु ही साक्षात भगवान है। ©Rajesh Sharma"

 सीख देने वाले इस भू तल में
गुरु देवतुल्य इंसान है

जीवन में सफलता के पीछे
गुरु ही हमारी पहचान है

जीवन में घोर अंधेरा हो तब 
गुरु ही मात्र समाधान है

गुरु ज्ञान की खान है
हम भटको का जीवन दान है

शिष्य ऊंचाई पर हो तो
वो अपने गुरु का अभिमान है

सदियों से गुरु शिष्य का रिश्ता 
आदर और सम्मान है

गुरु बिना व्यर्थ है जीवन
क्या तुमको इसका भान है

पकड़ लो अंगुली गुरु की बेटा
इस कलयुग में गुरु ही साक्षात भगवान है।

©Rajesh Sharma

सीख देने वाले इस भू तल में गुरु देवतुल्य इंसान है जीवन में सफलता के पीछे गुरु ही हमारी पहचान है जीवन में घोर अंधेरा हो तब गुरु ही मात्र समाधान है गुरु ज्ञान की खान है हम भटको का जीवन दान है शिष्य ऊंचाई पर हो तो वो अपने गुरु का अभिमान है सदियों से गुरु शिष्य का रिश्ता आदर और सम्मान है गुरु बिना व्यर्थ है जीवन क्या तुमको इसका भान है पकड़ लो अंगुली गुरु की बेटा इस कलयुग में गुरु ही साक्षात भगवान है। ©Rajesh Sharma

#Teachersday
आइए गुरु आपको गुरु की कुछ बाते बताता हु
गुरु पर कुछ मैंने लिखा है वो फरमाता हूं

People who shared love close

More like this

Trending Topic