प्रश्न और तर्क के सभी उत्तर मिलना असंभव है क्यूंकि अस्तित्व के पास इसका कोई उत्तर है ही नहीं इसका कारण हमारे प्रश्न है वो बिल्कुल ऐसे हैं जैसे कि कोई पूछे दिन अच्छा है या रात और तर्क ऐसे हैं जैसे कोई कहे दिन अच्छा है क्योंकि उसके पास रोशनी है और रात बुरी है क्यूंकि उस में अंधेरा है।
अगर सभी प्रश्न और तर्क गिरा दिए जाएं उनकी व्यर्थता को समझते हुए तो वास्तविक समाधान हो जाता है इसे ही समाधि या आत्मज्ञान कहा गया है
- अज्ञात
©Kunal Tanwar
#boat