Goodbye कुछ लोगों का साथ छूटता सा नजर आरहा है जैसे | हिंदी Life

"Goodbye कुछ लोगों का साथ छूटता सा नजर आरहा है जैसे जैसे ये साल जा रहा है कितना सुहाना वक़्त बिताया है यहां लगता है ऐसा सुकून मिलेगा कहां यहीं टीचर्स की खूब डांट भी खाई है तो कभी सबसे पहले जवाब देने की साभाशी भी पाई है अब जाना है ये सब छोड़ के क्यूंकि यहां बैठा हर इंसान उड़ना चाहता है पंख खोल के मूठी से रेत की तरह फिसल रहा है वक़्त यहां आंखों में आसूं लिए बैठा है शायद हर सख्स यहां अलग हो रहे हैं पर एक दूसरे को छोड़ नहीं रहे हैं पता है जब चाहे मिल सकते हैं फिर भी नाजआने क्यूं रो रहे हैं बहुत कुछ सीखा है यहां से और सीखते जा रहे हैं आज के दिन सारे यार मिलके मुस्कुरा रहे हैं चलो यारों एक वादा करते हैं मिलेगे दोबारा जरूर पर इतने काबिल बन कर की मां बाप को होगा हम पर गुरूर ज्यादा नहीं बस यहां बैठे हर अध्यापक को धन्यवाद करना चाहा है की आप सब ने हमें ज़िन्दगी जीने का सही तरीक़ा सिखाया है....💌"

 Goodbye कुछ लोगों का साथ छूटता सा नजर आरहा है
जैसे जैसे ये साल जा रहा है
कितना सुहाना वक़्त बिताया है यहां
लगता है ऐसा सुकून मिलेगा कहां
यहीं टीचर्स की खूब डांट भी खाई है
तो कभी सबसे पहले जवाब देने की साभाशी भी पाई है
अब जाना है ये सब छोड़ के
क्यूंकि यहां बैठा हर इंसान उड़ना चाहता है पंख खोल के
मूठी से रेत की तरह फिसल रहा है वक़्त यहां
आंखों में आसूं लिए बैठा है शायद हर सख्स यहां
अलग हो रहे हैं पर एक दूसरे को छोड़ नहीं रहे हैं
पता है जब चाहे मिल सकते हैं फिर भी नाजआने क्यूं रो रहे हैं
बहुत कुछ सीखा है यहां से और सीखते जा रहे हैं
आज के दिन सारे यार मिलके मुस्कुरा रहे हैं
चलो यारों एक वादा करते हैं
मिलेगे दोबारा जरूर पर इतने काबिल बन कर
की मां बाप को होगा हम पर गुरूर
ज्यादा नहीं बस
यहां बैठे हर अध्यापक को धन्यवाद करना चाहा है
की आप सब ने हमें ज़िन्दगी जीने का सही तरीक़ा सिखाया है....💌

Goodbye कुछ लोगों का साथ छूटता सा नजर आरहा है जैसे जैसे ये साल जा रहा है कितना सुहाना वक़्त बिताया है यहां लगता है ऐसा सुकून मिलेगा कहां यहीं टीचर्स की खूब डांट भी खाई है तो कभी सबसे पहले जवाब देने की साभाशी भी पाई है अब जाना है ये सब छोड़ के क्यूंकि यहां बैठा हर इंसान उड़ना चाहता है पंख खोल के मूठी से रेत की तरह फिसल रहा है वक़्त यहां आंखों में आसूं लिए बैठा है शायद हर सख्स यहां अलग हो रहे हैं पर एक दूसरे को छोड़ नहीं रहे हैं पता है जब चाहे मिल सकते हैं फिर भी नाजआने क्यूं रो रहे हैं बहुत कुछ सीखा है यहां से और सीखते जा रहे हैं आज के दिन सारे यार मिलके मुस्कुरा रहे हैं चलो यारों एक वादा करते हैं मिलेगे दोबारा जरूर पर इतने काबिल बन कर की मां बाप को होगा हम पर गुरूर ज्यादा नहीं बस यहां बैठे हर अध्यापक को धन्यवाद करना चाहा है की आप सब ने हमें ज़िन्दगी जीने का सही तरीक़ा सिखाया है....💌

#Nozoto
#farewell

#Time

People who shared love close

More like this

Trending Topic