zindagi ek safar hai suhana जीना है तो किस्तों | English Poetry

"zindagi ek safar hai suhana जीना है तो किस्तों में मरना होगा कदम कदम पर समझौता करना होगा डरना अच्छी बात नहीं है, मान लिया पर अपनों को खोने से डरना होगा अपने हक के लिए पलटकर वार करो हक-हकूक के लिए स्वयं लड़ना होगा अगर सफलता पानी है इस जीवन में असफलता की छाती पर चढ़ना होगा लीक बनाने की जिद पाले बैठो हो पहला कदम कंटको में धरना होगा जो महफिल में हँसी बाँटता फिरता है उसकी आँखों के अंदर झरना होगा पहला सबक यही है दुनियादारी का रोती आँखों को खुलकर हँसना होगा ©Rihan khan"

 zindagi ek safar hai suhana जीना  है  तो  किस्तों   में  मरना  होगा
कदम कदम पर समझौता करना होगा

डरना अच्छी बात नहीं है,  मान  लिया
पर  अपनों  को  खोने  से  डरना होगा

अपने हक के लिए पलटकर वार करो
हक-हकूक के लिए स्वयं लड़ना होगा

अगर सफलता पानी है इस जीवन में
असफलता की छाती पर चढ़ना होगा

लीक  बनाने  की  जिद  पाले बैठो हो
पहला  कदम  कंटको में  धरना होगा

जो महफिल में हँसी बाँटता फिरता है
उसकी  आँखों  के अंदर  झरना होगा

पहला  सबक  यही है दुनियादारी का
रोती आँखों को खुलकर हँसना होगा

©Rihan khan

zindagi ek safar hai suhana जीना है तो किस्तों में मरना होगा कदम कदम पर समझौता करना होगा डरना अच्छी बात नहीं है, मान लिया पर अपनों को खोने से डरना होगा अपने हक के लिए पलटकर वार करो हक-हकूक के लिए स्वयं लड़ना होगा अगर सफलता पानी है इस जीवन में असफलता की छाती पर चढ़ना होगा लीक बनाने की जिद पाले बैठो हो पहला कदम कंटको में धरना होगा जो महफिल में हँसी बाँटता फिरता है उसकी आँखों के अंदर झरना होगा पहला सबक यही है दुनियादारी का रोती आँखों को खुलकर हँसना होगा ©Rihan khan

#Life

People who shared love close

More like this

Trending Topic