D K

D K

  • Latest
  • Popular
  • Video
#सस्पेंस #kahani #story #Ka

व्यक्ति की वाणी से होती है उसकी पहचान एक बार महाराजा विक्रमादित्य को शिकार करने की इच्छा हुई। उन्होंने अपने कुछ सैनिकों और मंत्री को साथ में लिया और निकल पड़े जंगल की ओर जंगल काफी घना था। कुछ देर भटकने के बाद एक शिकार पर उनकी नजर पड़ी शिकार का पीछा करते-करते वे काफी दूर निकल गए। महाराजा विक्रमादित्य के सभी साथी पीछे छूट गए। उन्होंने साथियों की तलाश में सारा जंगल छान मारा, पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अचानक कुछ दूरी पर उनकी नजर वृक्ष की छांव में बैठे एक वृद्ध पर पड़ी। समीप जाने पर उन्हें पता चला कि वृद्ध नेत्रहीन है। यह देख विक्रमादित्य कुछ निराश हुए, फिर कुछ सोच-विचार कर उस वृद्ध से उन्होंने पूछा, 'सूरसागरजी! क्या आप बता सकते हैं कि कोई राहगीर अभी-अभी यहां से निकला है?' उस वृद्ध ने कहा, 'महाराज, सबसे पहले तो आपका सैनिक निकला था, उसके पीछे-पीछे आपका सेनानायक और उसके बाद आपके मंत्री अभी-अभी यहां से गए हैं।' एक नेत्रहीन वृद्ध से ऐसा उत्तर पाकर विक्रमादित्य हैरान रह गए। उन्होंने जिज्ञासा भरे स्वर में कहा, 'सूरसागरजी। आपको तो आखों से दिखता नहीं है, फिर आपने मुझे कैसे पहचाना? ओर आप यह भी बता रहे हैं कि मेरे सैनिक, नायक और मंत्री यहां से अभी-अभी निकले हैं।" वृद्ध ने कहा, महाराज मैन आपके सैनिक, नायक और मंत्री की बात सुनी और उसी से अनुमान लगा लिया। सबसे पहले आपके सैनिक ने आकर पूछा, 'क्या रे अध, यहां से अभी-अभी कोई निकला है क्या? उसके बाद सेनानायक ने आकर मुझसे पूछा सूरजी यहां से अभी-अभी कोई गुजरा है? नायक के पीछे आपके मंत्रीजी ने आकर पूछा, 'सूरदासजी! यहां से अभी-अभी कोई निकला है?' अंत में आपने स्वयं आकर कहा, "सूरसागरजी। क्या यहां से कोई राहगीर अभी अभी निकला है महाराज वाणी व्यक्ति की पद प्रतिष्ठा, बड़पन और व्यक्तित्व की पहचान अपने आप करा देती है।"thanku for watching frends 🌹🌹🌹 ©D K

#प्रेरक #sagarkinare #kahaniya #kahani #story  व्यक्ति की वाणी से होती
    है  उसकी  पहचान

एक बार महाराजा विक्रमादित्य को शिकार करने की इच्छा हुई। उन्होंने अपने कुछ सैनिकों और मंत्री को साथ में लिया और निकल पड़े जंगल की ओर जंगल काफी घना था। कुछ देर भटकने के बाद एक शिकार पर उनकी नजर पड़ी शिकार का पीछा करते-करते वे काफी दूर निकल गए।


 महाराजा विक्रमादित्य के सभी साथी पीछे छूट गए। उन्होंने साथियों की तलाश में सारा जंगल छान मारा, पर उन्हें निराशा ही हाथ लगी। अचानक कुछ दूरी पर उनकी नजर वृक्ष की छांव में बैठे एक वृद्ध पर पड़ी। समीप जाने पर उन्हें पता चला कि वृद्ध नेत्रहीन है। यह देख विक्रमादित्य कुछ निराश हुए, फिर कुछ सोच-विचार कर उस वृद्ध से उन्होंने पूछा, 'सूरसागरजी!


 क्या आप बता सकते हैं कि कोई राहगीर अभी-अभी यहां से निकला है?' उस वृद्ध ने कहा, 'महाराज, सबसे पहले तो आपका सैनिक निकला था, उसके पीछे-पीछे 
आपका सेनानायक और उसके बाद आपके मंत्री अभी-अभी यहां से गए हैं।' एक नेत्रहीन वृद्ध से ऐसा उत्तर पाकर विक्रमादित्य हैरान रह गए। उन्होंने

जिज्ञासा भरे स्वर में कहा, 'सूरसागरजी। आपको तो आखों से दिखता नहीं है, फिर आपने मुझे कैसे पहचाना? ओर आप यह भी बता रहे हैं कि मेरे सैनिक, नायक और मंत्री यहां से अभी-अभी निकले हैं।"
वृद्ध ने कहा, महाराज मैन आपके सैनिक, नायक और मंत्री की बात सुनी और उसी से अनुमान लगा लिया।

सबसे पहले आपके सैनिक ने आकर पूछा, 'क्या रे अध, यहां से अभी-अभी कोई निकला है क्या? उसके बाद सेनानायक ने आकर मुझसे पूछा सूरजी यहां से अभी-अभी कोई गुजरा है? नायक के पीछे आपके मंत्रीजी ने आकर पूछा,


'सूरदासजी! यहां से अभी-अभी कोई निकला है?' अंत में आपने स्वयं आकर कहा, "सूरसागरजी। क्या यहां से कोई राहगीर अभी अभी निकला है महाराज वाणी व्यक्ति की पद प्रतिष्ठा, बड़पन और व्यक्तित्व की पहचान अपने आप करा देती है।"thanku for watching frends 🌹🌹🌹

©D K
#सस्पेंस

27 View

#motivationalhindistory #प्रेरक #emotionalstories #hindistories #storyinhindi
#प्रेरक #kahani

#kahani

27 View

#शायरी

37 View

Trending Topic