सानू

सानू

संगीत मेरा जूनून है और कविता मेरा शौक़

  • Latest
  • Popular
  • Repost
  • Video
#तुमकोइसजीवन #nojohindi #sanubanu #kavita #Yaatra  इस जीवन में आने वाला हर किरदार मुबारक़ हो
हाथी घोड़े कलम कविता और तलवार मुबारक़ हो
हम टूटे लोगों से मिलकर पछताना पड़ जायेगा
अच्छा तो हम चलते हैं तुमको ये प्यार मुबारक़ हो
हमने दुनिया को समझा पर कौन समझ पाया हमको
जो पढ़ ले इन आँखों को हमें ऐसा यार मुबारक़ हो
क़ज़ा खड़ी हो जब दर पे बस उस पल में तुम आ जाना
तुमको मेरी उमर मुझे तेरा दीदार मुबारक़ हो

©सानू

हवाओं से मेरा पता पूछती है मुसाफ़िर को राह ए वफ़ा पूछती है हमीं छोड़ कर आ गए थे फ़िज़ा को यही बात बाद-ए-सबा पूछती है सफ़र ख़त्म करना मुनासिब नहीं था लहर हमसे इसकी वजा पूछती है ©सानू

#hindi_poetry #nojohindi #chaand  हवाओं से मेरा पता पूछती है
मुसाफ़िर को राह ए वफ़ा पूछती है
हमीं छोड़ कर आ गए थे फ़िज़ा को
यही बात बाद-ए-सबा पूछती है
सफ़र ख़त्म करना मुनासिब नहीं था
लहर हमसे इसकी वजा पूछती है

©सानू

#chaand HawaoSeMera #nojohindi #hindi_poetry

11 Love

#ज़माना #uskebina #sanubanu #yqhindi #yqdidi  ज़माना हो गया है लौटकर वो आ रहा है
कई अरसे से कोई नज़्म मेरी गा रहा है
बता देना उसे पत्थर पिघल दरिया बने हैं
वही जो इस नदी से उस नदी को जा रहा है

©सानू

ज़माना हो गया है लौटकर वो आ रहा है कई अरसे से कोई नज़्म मेरी गा रहा है बता देना उसे पत्थर पिघल दरिया बने हैं वही जो इस नदी से उस नदी को जा रहा है ©सानू

#ज़माना #uskebina #sanubanu #yqhindi  ज़माना हो गया है लौटकर वो आ रहा है
कई अरसे से कोई नज़्म मेरी गा रहा है
बता देना उसे पत्थर पिघल दरिया बने हैं
वही जो इस नदी से उस नदी को जा रहा है

©सानू

तुम साथ रहो तो साथ तुम्हारे हम ये कहानी जी जायें इक याद तुम्हारी आ जाये हम पूरी जवानी जी जायें इक पर्वत हो कुछ बादल हो और दूर कहीं सूरज डूबे फिर बजे जिधर पायल तेरी वो शाम सुहानी जी जायें ©सानू

#शायरी #nojohindi #tereliye #jeejaye #Hindi  तुम साथ रहो तो साथ तुम्हारे हम ये कहानी जी जायें
इक याद तुम्हारी आ जाये हम पूरी जवानी जी जायें

इक पर्वत हो कुछ बादल हो और दूर कहीं सूरज डूबे
फिर बजे जिधर पायल तेरी वो शाम सुहानी जी जायें

©सानू

इस तरफ़ तुम्हारी आँखे हैं उस तरफ़ अदा से मरना है इक जान थी वो भी बची नहीं अब पैकर से क्या करना है चलो तुम्हारे चेहरे पर अपना मुस्तक़बिल देखता हूँ क्योंकि अब रात को फिर मैंने अपने माज़ी से लड़ना है ©सानू

#शायरी #माज़ी #sadShayari #Hindi #Dil  इस तरफ़ तुम्हारी आँखे हैं उस तरफ़ अदा से मरना है
इक जान थी वो भी बची नहीं अब पैकर से क्या करना है
चलो तुम्हारे चेहरे पर अपना मुस्तक़बिल देखता हूँ
क्योंकि अब रात को फिर मैंने अपने माज़ी से लड़ना है

©सानू

#माज़ी #nojoto #Hindi #shayari #Dil #sadShayari

9 Love

Trending Topic