shalini sehgal

shalini sehgal Lives in Dehradun, Uttarakhand, India

दिन भर के सब कामों को भूल कर एक सिर्फ तुमको सोचना, दुनिया भर के सबसे खूबसूरत एहसासों में से एक है..! -शालिनी सहगल

https://www.instagram.com/shalinisehgal_

  • Latest
  • Popular
  • Video

प्रेम में पड़ने के पश्चात व्यक्ति उन्हीं ख़्वाबों को अक्सर देखता है, जिनसे उसे प्रसन्नता महसूस होती है। ~ शालिनी सहगल ©shalini sehgal

#हिंदी #hindikavita  प्रेम में पड़ने के 
पश्चात व्यक्ति
उन्हीं ख़्वाबों को
अक्सर देखता है,
जिनसे उसे प्रसन्नता
महसूस होती है।

~ शालिनी सहगल

©shalini sehgal

मैं झेल सकती हूं जीवन में आने वाली हर त्रासदी को लेकिन मै नहीं झेल सकती तुमसे होने वाले विरह को क्योंकि त्रासदी में हर दुख से उभर सकती हूं मैं, लेकिन तुमसे विरह के पश्चात शायद ही मै कभी उभर पाऊं उस दुख़ से, जिसमें मुझे विवश किया जाएगा तुम्हारे बग़ैर जीने पर... शालिनी सहगल ___________

#shalinisehgal #Heart #Hindi #me  मैं झेल सकती हूं
जीवन में आने वाली 
हर त्रासदी को
लेकिन मै नहीं झेल सकती 
तुमसे होने वाले विरह को

क्योंकि त्रासदी में 
हर दुख से उभर सकती हूं मैं,

लेकिन तुमसे विरह के पश्चात 
शायद ही मै कभी उभर पाऊं
 उस दुख़ से,
जिसमें मुझे विवश किया जाएगा
तुम्हारे बग़ैर जीने पर...

शालिनी सहगल
___________

#shalinisehgal #Nojoto #Hindi ##nojoto #me #Heart

17 Love

तुम्हें स्मृतियों से निकाल कर जब कविताओं में उकेरती हूं। मेरी कविताएं, जीवंत हो उठती है। © शालिनी सहगल

#shalinisehgal #Instagram #Flower #kavita  तुम्हें स्मृतियों से निकाल कर
जब कविताओं में उकेरती हूं।
मेरी कविताएं,
जीवंत हो उठती है।

© शालिनी सहगल

आज सूरज ढलने से पहले ही अंधेरा गहरा छाया है , आज पहली दफा आंख में आंसू कोई आया है। क्या ख़ाक काम का ये जमाना ख़ाक के माफिक काम इसके, क्योंकि मेरा बिखरा टूटकर तिनका तिनका और आज तक कोई समेट न पाया है आज सूरज ढलने से पहले ही अंधेरा गहरा छाया है , आज पहली दफा आंख में आंसू कोई आया है। दुःख मे रोना हंसना खुशी में बस यही दो आदतें थी अब तक , आज कितने दिनों के बाद शालिनी दुःख में भी हंसना आया है आज सूरज ढलने से पहले ही अंधेरा गहरा छाया है , आज पहली दफा आंख में आंसू कोई आया है। -shalini sehgal

#Morning #Hindi #nojot #poem  आज सूरज ढलने से पहले ही 
अंधेरा गहरा छाया है ,
आज पहली दफा आंख में 
आंसू कोई आया है।

क्या ख़ाक काम का ये जमाना 
ख़ाक के माफिक काम इसके,
क्योंकि मेरा बिखरा टूटकर तिनका तिनका
और आज तक कोई समेट न पाया है 

आज सूरज ढलने से पहले ही 
अंधेरा गहरा छाया है ,
आज पहली दफा आंख में 
आंसू कोई आया है।

 दुःख मे रोना हंसना खुशी में 
बस यही दो आदतें थी अब तक ,
आज कितने दिनों के बाद शालिनी 
दुःख में भी हंसना आया है 
 
आज सूरज ढलने से पहले ही
 अंधेरा गहरा छाया है ,
आज पहली दफा आंख में 
आंसू कोई आया है।

-shalini sehgal

जब तुम आओगे मिलने तो कैसे मिलूंगी तुमसे ? अपने अनंत प्रेम की दास्तां कैसे कहूंगी तुमसे? और मै तो शरमा जाती हूं हर छोटी सी बात पर.., तुम करोगे इज़हार-ए-मोहब्बत तो कैसे सुनूंगी तुमसे? -shalini sehgal

#Light #Hindi #Poet  जब तुम आओगे मिलने तो कैसे मिलूंगी तुमसे ?
अपने अनंत प्रेम की दास्तां कैसे कहूंगी तुमसे?
और मै तो शरमा जाती हूं हर छोटी सी बात पर..,
तुम करोगे इज़हार-ए-मोहब्बत तो कैसे सुनूंगी तुमसे?

-shalini sehgal

#Light #Nojoto #Hindi #urdu #tum #me #Poet

19 Love

Trending Topic